कौन हैं उदय सहारन, जिन्हें अंडर-19 एशिया कप में बनाया गया भारत का कप्तान

Under-19 Captain: उभरते हुए युवा खिलाड़ी उदय सहारन को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। दिसंबर में होने वाले अंडर-19 एशिया कप के लिए उन्हें भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है। उनके सामने ट्रॉफी डिफेंड करने की बड़ी चुनौती होगी। यह टूर्नामेंट दुबई में खेली जाएगी।

उदय सहारण, कप्तान अंडर-19

उदीयमान बल्लेबाज उदय सहारन संयुक्त अरब अमीरात में 8 दिसंबर से शुरू होने वाले एसीसी पुरुष अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में मौजूदा चैंपियन भारत की अगुवाई करेंगे।

पंजाब के 19 वर्षीय क्रिकेटर सहारन पिछले कुछ समय से चयनकर्ताओें का ध्यान खींच रहे थे। पिछले साल एंटीगा में अंडर-19 विश्व कप के दौरान जब भारतीय टीम कोविड की चपेट में आ गई थी, तब उन्हें बैकअप खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया था। सौम्य कुमार पांडे को 15 सदस्यीय टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया है।

अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम आठ बार की चैंपियन है और इस तरह से वह इस प्रतियोगिता की सबसे सफल टीम है। भारत को पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नेपाल के साथ एक ग्रुप में रखा गया है। भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 दिसंबर को आईसीसी अकादमी ओवल एक में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

End Of Feed