IPL EXCLUSIVE: जो ठाना वो करके दिखाया, पढ़िए 11 साल बाद आईपीएल में लौटे हरप्रीत से खास बातचीत
Harpreet Singh Bhatia Exclusive Interview: पंजाब किंग्स के स्टार बल्लेबाज हरप्रीत सिंह भाटिया ने करीब एक दशक के बाद आईपीएल में धमाकेदार वापसी की है। आईपीएल में वापसी करने के बाद हरप्रीत ने टाइम्स नाउ नवभारत से खास बीतचीज में दिल खोलकर अपनी बातें सामने रखी और सभी सवालों के जवाब दिए हैं। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
पंजाब किंग्स के हरप्रीत सिंह भाटिया से खासब बातचीत।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ उन्होंने शानदार शुरुआत की, लेकिन वे महज 13 रन पर रन आउट हो गए। इसके बाद तीसरे मुकाबले में कप्तान सैम कुरेन के साथ शानदार साझेदारी कर टीम के स्कोर को 175 के पार पहुंचाया। इस मुकाबले में हरप्रीत ने 146.2 की स्ट्राइक रेट से 28 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 41 रन की शानदार पारी खेली। इस मुकाबले में भी पंजाब की टीम ने जीत हासिल की थी। पेश है पंजाब किंग्स के स्टार बल्लेबाज हरप्रीत सिंह भाटिया से खास बातचीत के अंश...
प्र. आप आईपीएल में एक दशक के बाद खेलने उतरे। जब आप मैदान पर आए तो आपके मन में क्या चल रहा था?
हरप्रीत- कुछ खास तो नहीं चल रहा था। लेकिन यह जरूर चल रहा था कि मैं पहले से ही यहां से तालुक रखता हूं। कुछ नेक चीज पहले मिल जाती है और कुछ लेट मिलती है। मुझे भरोसा था। मैं इतने दिनों से खेल रहा हूं तो मुझे पूरा भरोसा था कि आज नहीं तो कल आईपीएल में जरूर वापसी करुंगा और वो कर के दिखाया। इस दौरानें छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन और पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने अच्छा किया है।
प्र. मौजूदा सीजन के पहले मैच से आप टीम के लिए संकटमोचक की भूमिका निभा रहे हैं?
हरप्रीत- यह एकदम सही है। तीन मैचों में से दो मैच में ऐसा हुआ है। टीम के 30 रन पर 3 विकेट या 40 रन पर 3 विकेट गिर चुके थे। इस स्थिति में मुझे मैदान पर जाने का मौका मिला। मुझे इसी चीज के लिए खिलाया जा रहा है। पावर प्ले खत्म होने के बाद सारे खिलाड़ी बाउंड्री के करीब चले जाते हैं। मेरी रनिंग बिटवीन द विकेट काफी अच्छी है और स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ मैं अच्छी खेलता हूं। इसलिए मुझे उस स्पॉट पर बल्लेबाजी करने के लिए भेज रहे हैं।
प्र. आप कठिन स्थिति से टीम को कैसे बाहर निकालते हैं?
हरप्रीत- मैं घरेलू क्रिकेट में स्पिनर्स के लिए अच्छा खेलता हूं। मेरी पूरी कोशिश रहती है कि मैं टीम को छठे ओवर से लेकर 15वें ओवर तक ले जाऊं। कई बार जल्द विकेट गिर जाते हैं तो मुझे पावर प्ले में बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आना पड़ता है। उस दौरान भी मेरी यही कोशिश रहती है कि मैं टीम को 15वें ओवर तक ले जाऊं, ताकि जितेश शर्मा और शाहरुख फ्री होकर बल्लेबाजी कर सकें।
प्र. आपके फैन आपका अगला अर्धशतक कब देख पाएंगे?
हरप्रीत- मेरी पूरी कोशिश है। मैंने सीजन के पहले मैच में 22 रन की पारी खेली। दूसरे मैच में दुर्भायपूर्ण रन आउट हो गया, लेकिन तीसरे मैच में मुंबई इंडियंस जैसी मजबूत टीम के खिलाफ 41 रन की पारी खेली। अगले मैच में कुछ अच्छा करने की कोशिश करूंगा। मैं आपको बता दूं कि मैं काफी कॉन्फिडेंस फील कर रहा हूं तो लखनऊ और आरसीबी के खिलाफ खेलने के बाद मेरा कॉन्फिडेंस और मजबूत हुआ है। यही वजह है कि मैं मुंबई के खिलाफ बिना डरे अच्छे से बल्लेबाजी कर पाया। हां, यह जरूर है कि मैं अर्धशतक से चूक गया।
प्र. नेट प्रैक्टिस के दौरान आप किस चीज पर ज्यादा फोकस करते हैं?
हरप्रीत- नेट प्रैक्टिस के दौरान मेरा फोकस बेसिक पर रहता है। अगर मेरा बेसिक क्लियर रहेगा, तभी मैं अच्छा प्रदर्शन कर पाऊंगा। मैच के दौरान बिना कन्फ्यूजन के खेला काफी महत्वपूर्ण होता है। अगर मैच के दौरान आपके दिमाग में कन्फ्यूजन रहेगा तो आप काफी स्ट्रगल करेंगे। इसलिए मैं 99 प्रतिशत तक बेसिक पर फॉलो करते हैं। इसके बाद ही मैं कुछ नया करने का सोच पाता हूं।
प्र. मुंबई के खिलाफ अर्शदीप ने स्टंप तोड़ प्रदर्शन किया था। इसको लेकर आपका क्या कहना है?
हरप्रीत- अर्शदीप ने मुंबई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। वह ओवर काफी महत्वपूर्ण ओवर था। जिस मैदान पर 200+ रन बन रहे हैं वहां अंतिम ओवर में 16 रन बनाना भी कठिन हो जाता है। इससे पहले अर्शदीप ने सूर्यकुमार को आउट किया, जो कि मैच का टर्निंग प्वाइंट था। अर्शदीप का जो टैग है वह कर के दिखाया। वहीं टीम के हर खिलाड़ी का जिस पार्ट में तो काम था वह कर के दिखाया। अवे मैच में हमने मुंबई को उसके घर में हराया यह अच्छी चीज है। इससे टीम का कॉन्फिडेंस और मजबत हुआ है।
प्र. पंजाब के कप्तान शिखर धवन की वापसी कब तक होगी?
हरप्रीत- शिखर धवन की वापसी जल्द होगी। हालांकि वे स्ट्रगल कर रहे हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ चोटिल हो गए थे। वे रिकवर कर रहे हैं। उनको पांच दिन का गैप मिला है। इसके बाद कुछ पॉजिटिव खबर आने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited