होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IPL EXCLUSIVE: जो ठाना वो करके दिखाया, पढ़िए 11 साल बाद आईपीएल में लौटे हरप्रीत से खास बातचीत

Harpreet Singh Bhatia Exclusive Interview: पंजाब किंग्स के स्टार बल्लेबाज हरप्रीत सिंह भाटिया ने करीब एक दशक के बाद आईपीएल में धमाकेदार वापसी की है। आईपीएल में वापसी करने के बाद हरप्रीत ने टाइम्स नाउ नवभारत से खास बीतचीज में दिल खोलकर अपनी बातें सामने रखी और सभी सवालों के जवाब दिए हैं। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।

Harpreet Singh Bhatia Exclusive Interview.Harpreet Singh Bhatia Exclusive Interview.Harpreet Singh Bhatia Exclusive Interview.

पंजाब किंग्स के हरप्रीत सिंह भाटिया से खासब बातचीत।

Harpreet Singh Bhatia Exclusive Interview: फटाफट क्रिकेट यानी की आईपीएल का सीजन चल रहा है। इस लीग से ज्यादा दिन दूर रहने के बाद वापसी करना मुश्किल ही नहीं नामुमिकन सा है। लेकिन छत्तीसगढ़ के हरप्रीत सिंह भाटिया ने यह कारनामा कर दिखाया है। 31 साल के हरप्रीत ने 10 साल 332 दिन के बाद आईपीएल में वापसी कर अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। वे इस सीजन से पहले 2012 में अपना आईपीएल का आखिरी मुकाबला खेलते दिखे थे। पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए हरप्रीत ने आईपीएल के 16वें सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ शानदार कमबैक किया। इस मुकाबले में उन्होंने 100 की स्ट्राइक रेट से 22 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 22 रन की पारी खेलकर टीम को जीत के करीब ले गए और टीम को इस मुकाबले में जीत भी मिली। हालांकि, सीजन के दूसरे मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ उन्होंने शानदार शुरुआत की, लेकिन वे महज 13 रन पर रन आउट हो गए। इसके बाद तीसरे मुकाबले में कप्तान सैम कुरेन के साथ शानदार साझेदारी कर टीम के स्कोर को 175 के पार पहुंचाया। इस मुकाबले में हरप्रीत ने 146.2 की स्ट्राइक रेट से 28 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 41 रन की शानदार पारी खेली। इस मुकाबले में भी पंजाब की टीम ने जीत हासिल की थी। पेश है पंजाब किंग्स के स्टार बल्लेबाज हरप्रीत सिंह भाटिया से खास बातचीत के अंश...

प्र. आप आईपीएल में एक दशक के बाद खेलने उतरे। जब आप मैदान पर आए तो आपके मन में क्या चल रहा था?

End Of Feed