IPL 2023 Ticket booking: जानिए आईपीएल टिकटों की कीमत, ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसे खरीदें
Know all about IPL 2023 Ticket booking, prices and how to purchase: आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च को होने जा रहा है। तकरीबन दो महीने तक चलने वाली 10 टीमों की इस बड़ी प्रतियोगिता की चर्चा अभी से शुरू हो चुकी है और सभी को इसका इंतजार है। आइए जानते हैं कि आप आईपीएल टिकट कैसे खरीद सकते हैं और क्या है उनकी कीमत।
आईपीएल टिकटों को लेकर सभी जानकारियां (BCCI/IPL)
आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी। हार्दिक पांड्या और एम एस धोनी जैसे दिग्गजों की मौजूदगी इस मैच को और भी खास बनाती है। यही वजह है कि तकरीबन एक लाख की संख्या में दर्शक मैदान पर पहुंच सकते हैं इस मैच को देखने के लिए। साल 2019 के बाद होम और अवे (Home and Away) फॉर्मेट की आईपीएल में फिर से वापसी हुई है इसलिए कई शहरों के लोग मैदान पर जाकर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों व टीमों को खेलते देख सकेंगे।
संबंधित खबरें
आईपीएल टिकटों को लेकर सभी अहम जानकारियां यहां जानिए
आईपीएल टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है और इस बार फैंस पेटीएम इनसाइडर पर भी टिकट खरीद सकते हैं। गुजरात और चेन्नई के बीच होने वाले इस सीजन के पहले आईपीएल मुकाबले के लिए फैंस को सबसे सस्ता टिकट 800 रुपये में उपलब्ध होगा। मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है जहां जरूरतमंद लोगों के लिए व्हीलचेयर की सुविधा की उपलब्ध कराई जाएगी और उनके लिए पहले टिकटों की सुविधा पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर रहेगी।
लखनऊ के फैंस की बात करें तो आज (मंगलवार, 14 मार्च) शाम 6 बजे से इस मैदान पर होने वाले मैचों के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। आईपीएल के टिकट आप बुकमायशो (BookMyShow) पर भी ऑनलाइन खरीद सकते हैं। वहींं ऑफलाइन टिकट खरीदना है तो इसके लिए आपको स्टेडियम के टिकट काउंटर तक पहुंचना पड़ेगा।
पहले मुकाबले के बाद अहमदाबाद में होने वाले अगले दो मैचों के लिए भी टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है। फिलहाल हर वेन्यू के लिए टिकटों की बिक्री शुरू नहीं हुई है और जैसे-जैसे टूर्नामेंट शुरू होकर आगे बढ़ेगा, अन्य शहरों के टिकट भी बिकने शुरू हो जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
LSG NEW CAPTAIN: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान चुने जाने के बाद पंत ने दी पहली प्रतिक्रिया
IND vs ENG Playing XI: अक्षर को नई जिम्मेदारी, शमी की वापसी, पहले टी20 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
IND Vs ENG 1st T20 Match Venue, Live streaming Date: कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में होगा पहला टी20 मुकाबला, मैच टाईम, टीम स्क्वाड से जुड़ी सभी जानकरी यहाँ देखें
Kho-Kho World Cup 2025: पहले खो-खो विश्व कप में दोहरी हुई खुशी, महिलाओं के बाद पुरुष टीम भी बनी वर्ल्ड चैंपियन
IND vs ENG T20 Series: टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास, शमी ने घुटने पर मोटी पट्टी बांधकर की गेंदबाजी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited