WC 2023: छोटे से गांव से वर्ल्ड कप टीम तक का सफर, आज भी देखता है धोनी के वीडियो

Ishan Kishan inspirational journey, WC 2023: आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो उसमें ईशान किशन का नाम भी शामिल किया गया। उनका सफर काफी संघर्ष भरा रहा है लेकिन आखिरकार उन्होंने विश्व कप टीम में पहली बार जगह बना ली। एक छोटे से गांव से यहां तक का सफर और धोनी से खास कनेक्शन, उनके दोस्त की जुबानी जानिए खास बातें।

ईशान किशन और एम एस धोनी (Ishan Kishan/Instagram)

विकेट के आगे और विकेट के पीछे अपने शानदार प्रदर्शन से एक छोटे से गांव के रहने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) भारत के भरोसेमंद विकेटकीपर के रूप में उभरे हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज किशन एक से लेकर पांचवें नंबर तक किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और विकेटकीपर के रूप में हमेशा अपनी जीवंत उपस्थिति दर्ज कराते हैं। यही वजह है कि वह विश्व कप के लिए केएल राहुल के बाद दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर भारतीय टीम में शामिल हैं।

किशन की यहां तक पहुंचने की यात्रा हालांकि आसान नहीं रही। वह क्रिकेट में बेहतर सुविधाएं हासिल करने के लिए पटना छोड़कर रांची में बस गए थे। झारखंड के तेज गेंदबाज और किशन के दोस्त मोनू कुमार ने कहा,‘‘ वह शुरू से ही ‘फाइटर’ रहा है तथा क्रिकेट में करियर बनाने को लेकर उसकी राय स्पष्ट थी। वह जहां अभ्यास करता था वह क्षेत्र महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के घर से बेहद करीब था और वह हमेशा माही भाई के नक्शे कदम पर चलना चाहता है तथा हमेशा उनके वीडियो देखता है।’’

उन्होंने कहा,‘‘ सौभाग्य से 2013 में जेएससीए स्टेडियम तैयार हो गया जिससे उसे अपने खेल को बेहतर बनाने में मदद मिली।’’ राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में 2018 से किशन के साथ काम करने वाले पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज किरण मोरे ने भी झारखंड के खिलाड़ी की प्रशंसा की।

End Of Feed