Sachin Tendulkar Birthday: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने कुछ ऐसे सेलिब्रेट किया 50वां जन्मदिन, देखें फोटो

Sachin Tendulkar Birthday: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने आज यानी 24 मार्च को अपना 50वां बर्थ-डे काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया। उन्होंने अपने जन्मदिन की शुरुआत कुछ अनोखें अंदाज में कर के उस पल को रिकॉर्ड की लिस्ट में शामिल कर लिया।

Happy Birthday Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर। (फोटो- सचिन तेंदुलकर के ट्विटर से।)

Sachin Tendulkar Birthday: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 24 मार्च को अपना जन्मदिन काफी अच्छे तरीके से सेलिब्रेट किया। उन्होंने अपने शानदार औसत और अच्छे स्ट्राइक रेट की बदौलत उम्र का अर्धशतक पूरा किया। सचिन ने बर्थ-डे वाले दिन की शुरुआत एक अलग अंदाज में किया और इस अनोखे पल को उन्होंने अपने कैमरे में भी रिकॉर्ड किया। उन्होंने इस पल को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस के साथ भी सेलिब्रेट किया। सचिन ने फोटो शेयर कर लिखा- टी टाइम, 50 नॉट आउट।

जन्मदिन पर सचिन तेंदुलकर को बड़ा सम्मान

भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन के अवसर पर प्रतिष्ठित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में सोमवार को उनके नाम पर एक गेट का अनावरण किया गया। सचिन सोमवार को 50 साल के हो गए हैं। उन्होंने एससीजी में पांच टेस्ट मैचों में 157 की औसत से 785 रन बनाए।

दो दिन पहले से शुरू हो गया था सेलिब्रेशन

सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन भले 24 मार्च को मनाया जाता है, लेकिन इस बार उनका बर्थ-डे सेलिब्रेशन दो दिन पहले से शुरू हो गया था। पिछले दिनों मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान भी केट काट कर बर्थ डे सेलिब्रेट किया था। इसके बाद अलग-अलग जगहों पर भी उन्होंने अपना बर्थ-डे सेलिब्रेट किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited