T20 World Cup 2024: इस वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम में अचानक हुई फ्रेजर-मैकगर्क और शॉर्ट की रिजर्व एंट्री

T20 World Cup 2024 Australia Squad: टी20 विश्व कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में अचानक से एक छोटा लेकिन प्रतिभा के मामले में काफी बड़ा बदलाव किया गया है। विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज-अमेरिका जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में दिल्ली कैपिटल्स के लिए धमाकेदार बैटिंग करने वाले जेक फ्रेजर-मैकगर्क और मैथ्यू शॉर्ट को शामिल किया गया है।

जेक फ्रेजर मैकगर्क (BCCI)

मुख्य बातें
  • टी20 विश्व कप 2024
  • ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा बदलाव
  • टीम ने रिजर्व के रूप में जोड़े दो धाकड़ खिलाड़ी

आईपीएल की धमक पूरी दुनिया में सुनाई देती है इसका एक प्रमाण फिर से देखने को मिल गया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टी20 विश्व कप 2024 टीम का ऐलान कुछ दिन पहले कर दिया था। लेकिन लोग हैरान थे, क्योंकि उसमें एक नाम नदारद था, ये नाम था जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Frazer-McGurk) का जो दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक के बाद एक धुआंधार पारियों से दुनिया को हैरान करते गए लेकिन ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं पर उस समय इसका कोई फर्क नहीं पड़ा। अब जब दबाव बना होगा तो उन्होंने फ्रेजर-मैकगर्क के साथ मैथ्यू शॉर्ट को विश्व कप टीम के साथ रिजर्व खिलाड़ी के रूप में ले जाने का फैसला किया है।

अब आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड अपनी सफाई ये देते हुए कह रहे हैं कि दोनों शानदार खिलाड़ी हैं। अगर इतने बेहतरीन थे तो उनको मुख्य टीम में जगह क्यों नहीं मिली थी। मैकडोनाल्ड ने कहा कि करिश्माई युवा बल्लेबाज जैक फ्रेसर मैकगुर्क और हरफनमौला मैथ्यू शॉर्ट को अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के लिये यात्रा रिजर्व के तौर पर इसलिये रखा गया है क्योंकि वे टीम में कुछ अलग लेकर आते हैं।

आईपीएल में फ्रेजर का तूफान

फ्रेसर मैकगुर्क ने अपने पहले आईपीएल सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के लिये नौ मैचों में 234 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाये जिसमें 32 चौके और 28 छक्के शामिल थे। उन्हें टी20 विश्व कप के लिये आस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया था लेकिन अब वह रिजर्व के तौर पर जायेंगे।

End Of Feed