ODI World Cup: क्रिकेट के महाकुंभ में दमखम के साथ उतरेगा भारत, जानिए टीम की क्या है ताकत और कमजोरी

ODI World Cup 2023, Team India Strengths and Weaknesses: भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से क्रिकेट का महाकुभ यानी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। इस मुकाबले में मेजबान भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। लेकिन इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया की ताकत और कमजोरी पर नजर डालते हैं।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल।

ODI World Cup 2023, Team India Strengths and Weaknesses: एशिया कप में प्रभावशाली खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम आगामी आईसीसी विश्व कप में आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी। टीम पिछले कुछ मैचों में अपनी सभी कमियों को दूर करने में सफल रही है लेकिन अंतिम एकादश तय करते समय मध्यक्रम में किसे मौका मिले इसका पेंच फंसा हुआ है। भारतीय टीम आठ अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी। इससे पहले वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम का विश्लेषण...

मजबूती

टीम के बल्लेबाजी क्रम को लेकर किसी के मन में कोई संदेह नहीं होना चाहिए। यह बल्लेबाजी क्रम 2011 की ऐतिहासिक टीम के बाद से भारत का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम है।

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा की मौजूदगी इस टीम की बल्लेबाजी को बेहद मजबूत बनाती है। टीम के पास ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव जैसे विकल्प भी है जो अपने दम पर मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं। इस बल्लेबाजी क्रम की अच्छी बात यह है कि ज्यादातर खिलाड़ियों ने सही समय पर लय हासिल की है और इन सबके पास परिस्थितियों के मुताबिक आक्रामक या रक्षात्मक बल्लेबाजी करने की क्षमता है। गिल ने पिछले एक साल में 1200 से ज्यादा रन बनाये हैं जबकि राहुल ने फिटनेस हासिल करने के बाद वापसी के बाद पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली।

End Of Feed