Video: 'कोहली को बॉलिंग दो..'फैंस ने मैच के बीच में की अनोखी मांग, विराट का रिएक्शन वायरल
Kohli ko bowling do: चेज मास्टर विराट कोहली जहां भी जाते हैं उनके फैंस हमेशा वहां पर पहुंच जाते हैं और अपने फेवरेट खिलाड़ी से अनोखी मांग करते रहते हैं। इसी कड़ी में वानखेड़े में खेले गए मैच में विराट से फैंस ने एक बार फिर से गेंदबाजी करने की मांग की जिसपर कोहली का रिएक्शन वायरल हो रहा है।
विराट कोहली रिएक्शन (फोटो- BCCI/X)
Kohli ko bowling do: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बुरी तरह से मात दे दी। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 196 रन बनाए लेकिन ये भी कम पड़ गए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। टीम ने 6 ओवर में ही 70 का आंकड़ा पार कर लिया था।
पॉवरप्ले के बाद भी जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज रन कुटा रहे थे। ऐसे में वानखेड़े में मौजूद हजारों फैंस ने चेज मास्टर विराट कोहली को गेंदबाजी कराने की मांग की। विराट जैसे ही लांग ऑन की तरफ जा रहे थे। तब फैंस पीछे से आवाज लगाने लगे 'कोहली को बोलिंग दो' फैंस की इस मांग को देखकर विराट भी हैरान रह गए। कोहली पहले मुस्कुराए और फिर हाथ जोड़कर फैंस का अभिवादन किया। इसका वीडियो हर तरफ वायरल हो रहा है।
बल्ले से कमाल नहीं कर पाए विराट
आईपीएल 2024 में धमाकेदार फॉर्म में नजर आ रहे विराट कोहली इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। उन्हें अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपना शिकार बनाया। कोहली शुरुआत से ही परेशानी में दिखाई दिए। उन्होंने 9 गेंदों पर केवल 3 रन बनाए। ये उनका इस सीजन का सबसे छोटा स्कोर था। कोहली ने अभी तक आईपीएल 2024 में 316 रन बना चुके हैं। वे फिलहाल ऑरेंज कैप होल्डर भी हैं। हालांकि उनकी टीम कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पा रही है। आरसीबी इस हार के बाद अंक तालिका में नीचे पहुंच गई है। अब उसे हर मैच लगभग जीतना जरूरी होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
SA20 League: जैक कैलिस को है उम्मीद, कार्तिक के डेब्यू के बाद लीग से जुड़ेंगे और भारतीय
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited