Video: 'कोहली को बॉलिंग दो..'फैंस ने मैच के बीच में की अनोखी मांग, विराट का रिएक्शन वायरल

Kohli ko bowling do: चेज मास्टर विराट कोहली जहां भी जाते हैं उनके फैंस हमेशा वहां पर पहुंच जाते हैं और अपने फेवरेट खिलाड़ी से अनोखी मांग करते रहते हैं। इसी कड़ी में वानखेड़े में खेले गए मैच में विराट से फैंस ने एक बार फिर से गेंदबाजी करने की मांग की जिसपर कोहली का रिएक्शन वायरल हो रहा है।

विराट कोहली रिएक्शन (फोटो- BCCI/X)

Kohli ko bowling do: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बुरी तरह से मात दे दी। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 196 रन बनाए लेकिन ये भी कम पड़ गए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। टीम ने 6 ओवर में ही 70 का आंकड़ा पार कर लिया था।

पॉवरप्ले के बाद भी जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज रन कुटा रहे थे। ऐसे में वानखेड़े में मौजूद हजारों फैंस ने चेज मास्टर विराट कोहली को गेंदबाजी कराने की मांग की। विराट जैसे ही लांग ऑन की तरफ जा रहे थे। तब फैंस पीछे से आवाज लगाने लगे 'कोहली को बोलिंग दो' फैंस की इस मांग को देखकर विराट भी हैरान रह गए। कोहली पहले मुस्कुराए और फिर हाथ जोड़कर फैंस का अभिवादन किया। इसका वीडियो हर तरफ वायरल हो रहा है।

बल्ले से कमाल नहीं कर पाए विराट

आईपीएल 2024 में धमाकेदार फॉर्म में नजर आ रहे विराट कोहली इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। उन्हें अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपना शिकार बनाया। कोहली शुरुआत से ही परेशानी में दिखाई दिए। उन्होंने 9 गेंदों पर केवल 3 रन बनाए। ये उनका इस सीजन का सबसे छोटा स्कोर था। कोहली ने अभी तक आईपीएल 2024 में 316 रन बना चुके हैं। वे फिलहाल ऑरेंज कैप होल्डर भी हैं। हालांकि उनकी टीम कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पा रही है। आरसीबी इस हार के बाद अंक तालिका में नीचे पहुंच गई है। अब उसे हर मैच लगभग जीतना जरूरी होगा।

End Of Feed