IPL 2024 के फाइनल में पहुंची दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स, तीसरी खिताबी जीत का अब इंतजार

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात देकर आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंच गई है। जीत के लिए मिले 160 रन के लक्ष्य को केकेआर ने 13.4 ओवर में हासिल कर लिया।

Kolkata Knight Riders

कोलकाता नाइट राइडर्स(साभार IPL/BCCI)

KKR in IPL 2024 Final: श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले क्वालीफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 159 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके बाद जीत के लिए मिले 160 रन के लक्ष्य को केकेआर ने 13.4 ओवर में 8 विकेट रहते हासिल कर लिया और चौथी बार लीग के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। कोलकाता मौजूदा सीजन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है। फाइनल में तीसरी बार खिताबी जीत हासिल करने के लिए केकेआर की भिड़ंत किससे होगी इसका पता तीन दिन बाद चलेगा।

गंभीर के टीम से जुड़ते ही बदली किस्मत

कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में खिताबी जीत हासिल की थी। पिछले 10 साल से उसकी झोली खाली है। ऐसे में गंभीर के टीम के साथ बतौर मेंटर जुड़ती ही केकेआर की किस्मत पलट कर रख दी। पहले तो लीग दौर में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए केकेआर अंक तालिका में पहले पायदान पर रही। कोलकाता प्लेऑफ दौर में पहुंचने वाली पहली टीम भी थी। केकेआर को लीग दौर में खेले 14 मैच में 9 में जीत और 3 में हार मिली जबकि उसके दो मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए।

तीन साल बाद फाइनल में पहुंची है केकेआर

साल 2021 में इयोन मोर्गन की कप्तानी में कोलकाता की टीम फाइनल में पहुंची थी लेकिन खिताबी जीत हासिल नहीं कर सकी थी। सीएसके ने केकेआर के तीसरे खिताबी मंसूबे पूरे नहीं होने दिए थे। पिछले दो सीजन में केकेआर अंक तालिका में सातवें पायदान पर रही थी। लेकिन मौजूदा सीजन में केकेआर ने कोरबो, लड़बो जीतबो के अपने नारे को बुलंद करते हुए धमाकेदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश करके तीसरी खिताबी जीत का दावा पेश कर दिया है।

सुनील नरेन बने तुरुप का इक्का

मौजूदा सीजन में गौतम गंभीर ने बड़ा नीतिगत बदलाव करते हुए सुनील नरेन को पारी की शुरुआत करने भेजा। वहीं जेसन रॉय की जगह टीम में शामिल किए गए फिल साल्ट और सुनील नरेन ने टीम की तकदीर को पूरी तरह बदल कर रख दिया। नरेन सीजन में केकेआर के सबसे सफल बल्लेबाज साबित हुए और उन्होंने 14 मैच में 179.85 के स्ट्राइक रेट से 482 रन बनाए। जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे। वहीं गेंदबाजी में भी नरेन ने अपने पुराने काम को बखूबी अंजाम दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited