KKR vs SRH Final Highlights: सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम को केकेआर ने थमाई शर्मनाक हार

KKR vs SRH Final Highlights: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया। इसके साथ ही टीम ने आईपीएल 2024 के खिताब पर कब्जा जमाया। कोलकाता ने 10 साल बाद एक बार फिर खिताब अपने नाम किया।

KKR vs SRH Final, KKR vs SRH Final Highlights, KKR vs SRH, SRH vs KKR, IPL 2024, IPL Highlights, IPL 2024 Highlights, kolkata knight riders, sunrisers hyderabad, ipl final 2024, ipl final 2024 updates in hindi,

जीत के बाद जश्न मनाते हुए केकेआर के खिलाड़ी। (फोटो- IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया।
  • चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया आईपीएल 2024 का खिताबी मुकाबला।
  • कोलकाता ने 2012, 2014 के बाद यह तीसरा खिताब अपने नाम किया।

KKR vs SRH Final Highlights: पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के गढ़ में कोलकाता नाइटराइडर्स ने चैम्पियन वाला खेल दिखाया। कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया। इसी जीत के साथ टीम ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया। कोलकाता की यह आईपीएल में तीसरी ट्रॉफी है। इससे पहले टीम ने 2012 और 2014 में खिताब अपने नाम किया था।

चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में खेल गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर आउट हो गई। जवाब में खेलने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स ने 10.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

सनराइजर्स हैदराबाद का खराब प्रदर्शन

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गई। इस स्कोर के साथ टीम ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज किया। यह आईपीएल फाइनल का सबसे कम स्कोर है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की खराब शुरुआत हुई। टीम को पहले ओवर में अभिषेक शर्मा के रूप में पहला झटका। अभिषेक 2 रन बनाकर आउट हो गए। ट्रेविस हेड गोल्डन डक हो गए। राहुल त्रिपाठी भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। वे 9 रन पर आउट हो गएद्य। टीम के सिर्फ दो खिलाड़ी ही 20 रन से ज्यादा का स्कोर कर पाए। कप्तान पैट कमिंस ने 2 चौके और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 24 रन बनाए। इसी तरह एडेन मार्करम ने 23 गेंदों पर 3 चौके की मदद से 20 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे 17 गेंदों पर एक चौके की मदद से 16 रन बनाए। केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने तीन, जबकि मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट चटकाए।

वेंकटेश-गुरबाज ने की अच्छी शुरुआत

जवाब में खेलने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स ने 57 गेंद शेष रहते हुए 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। स्टार बल्लेबाज सुनील नरेन बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे 2 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 6 रन बनाकर आउट हो गए। रहमानुल्लाह गुरबाज 32 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 39 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर ने अर्धश्तकीय पारी खेलकी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 26 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 56 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 3 गेंदों पर एक चौके की मदद से 6 रन की नाबाद पारी खेली। हैदराबाद के पैट कमिंस और शाहबाज अहमद ने एक-एक विकेट चटकाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited