LSG vs KKR, IPL 2024: केकेआर ने इकाना स्टेडियम में वो कर दिखाया जो और कोई नहीं कर पाया

केकेआर ने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वो कारनामा कर दिखाया जो इससे पहले इस मैदान पर और कोई टीम नहीं कर सकी थी।

कोलकाता नाइट राइडर्स (साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • इकाना में केकेआर के बल्लेबाजों ने मचाया धमाल
  • पहली बार स्टेडियम में पहुंचा स्कोर 200 के पार
  • केकेआर बनी ऐसा करने वाली पहली टीम

लखनऊ: श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उसके घरेलू मैदान पर एक नया इतिहास रच दिया। केकेआर ने लखनऊ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 235 रन का स्कोर खड़ा किया। केकेआर को इस स्कोर तक पहुंचाने में सुनील नरेन(39 गेंद में 81), फिल साल्ट(14 गेंद में 32 रन), श्रेयस अय्यर(15 गेंद में 23 रन) और रमनदीप सिंह ( 6 गेंद में 25 रन) की आतिशी पारियों का अहम योगदान रहा।

कोलकाता बनी इकाना में 200 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली टीम

जैसे ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी पारी में 200 रन के आंकड़े को पार किया वो लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई। इससे पहले कोई भी टीम इकाना स्टेडियम में 200 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सकी थी। इससे पहले इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर लखनऊ सुपर जायंट्स के नाम दर्ज था। लखनऊ ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मौजूदा सीजन में 8 विकेट पर 199 रन बनाए थे। वहीं मेहमान टीम द्वारा इस स्टेडियम में बनाया सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी 3 विकेट पर 199 रन था जो इसी सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने मेजबान लखनऊ के खिलाफ मनाया था।

पिछले सीजन तक माना जाता था लो स्कोरिंग वेन्यू

मौजूदा सीजन से पहले लखनऊ के वेन्यू को लो स्कोरिंग माना जाता था जहां स्पिनर्स को मदद मिलती थी। काली मिट्टी की बनी पिच पर गेंद रुककर आती थी और बड़े शॉट्स खेलना आसान नहीं होता था। लेकिन आईसीसी विश्व कप 2023 के दौरान यहां बनाई गई पिचों ने स्टेडियम का मिजाज बदल दिया और मौजूदा सीजन में पहले की तुलना में बड़े स्कोर बने। ऐसे में केकेआर ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 200 रन के आंकड़े को भी पार कर दिखाया।

End Of Feed