क्रुणाल पांड्या ने लिखी छोटे भाई हार्दिक के लिए भावुक पोस्ट, कहा-हम भूल जाते हैं वो भी...

टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले हार्दिक पांड्या के लिए उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या ने इन्स्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखी है।

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • क्रुणाल पांड्या ने हार्दिक के लिए लिखी इमोश्नल पोस्ट
  • कहा-हम भूल जाते हैं कि वो भी भावनाओं से भरा इंसान है
  • हार्दिक के लिए पिछले छह महीने रहे बेहद कठिन
मुंबई: स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने शुक्रवार को भारत की टी20 विश्व कप जीत के दौरान हार्दिक की वापसी की सराहना करते हुए कहा कि आलोचनाओं के भंवर के बीच लोग भूल गए थे कि उनका छोटा भाई भी ‘भावनाओं से भरा इंसान’ है। मुंबई इंडियंस की कप्तानी मिलने के बाद आईपीएल के बीते सत्र में आलोचना का सामना करने वाले हार्दिक ने वेस्टइंडीज में खेले गए विश्व कप में गेंद और बल्ले से उल्लेखनीय योगदान दिया। भारत इससे 2013 के बाद पहली बार आईसीसी के किसी टूर्नामेंट को जीतने में सफल रहा।

मैं भाई की सफलता से खुश था

क्रुणाल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबी भावनात्मक पोस्ट में लिखा,'हार्दिक और मुझे पेशेवर क्रिकेट खेलना शुरू किए हुए लगभग एक दशक हो गया है। पिछले कुछ दिन हमारे लिए काफी यादगार रहे, जिसका हमने सपना देखा था। हर देशवासी की तरह मैं भी हमारी टीम की सफलता से खुश था और मेरे भाई का इसमें अहम हिस्सा होने के कारण मैं इससे अधिक भावुक नहीं हो सकता।'

हार्दिक की आलोचना पर मुझे बुरा लगा

क्रुणाल ने पिछले साल हार्दिक के संघर्षों का उल्लेख किया जिसमें वानखेड़े स्टेडियम में दर्शकों ने उनके खिलाफ हूटिंग की थी। आईपीएल के 17वें सत्र में उनकी टीम तालिका में सबसे नीचे रही और खुद वह अपने प्रदर्शन से प्रभाव नहीं छोड़ सके। क्रुणाल ने कहा,'हार्दिक के लिए पिछले छह महीने काफी कठिन रहे हैं। वह जिस दौर से गुजरा वह उसके लायक नहीं था और एक भाई होने के नाते मुझे उसके लिए बहुत-बहुत बुरा महसूस हुआ। हूटिंग से लेकर लोग उसके बारे में गंदी बातें कहने लग गये थे । हम सभी भूल गए कि वह भी भावनाओं से भरा हुआ इंसान है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited