केएस भरत ने भगवान श्रीराम को समर्पित किया अपना शतक, वायरल हुआ वीडियो
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ जड़े शतक को भगवान राम को बीच मैदान समर्पित किया। रामभक्तों के बीच उनका ये वीडिया वायरल हो गया है।
केएस भरत
अहमदाबाद: अयोध्या में 22 जनवरी को नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। समूचा भारतवर्ष पिछले कुछ दिनों से श्रीराम के रंग में रंगा हुआ है। हर तरभ भगवान श्रीराम नाम की गूंज है। ऐसे में क्रिकेट का मैदान इससे अछूता कैसे रहता। भारतीय टेस्ट टीम में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए शामिल किए गए विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ जड़ा मैच जिताऊ शतक भगवान श्रीराम को समर्पित किया।
शतक जड़ने के बाद किया तीर चलाने का इशारा
शतक जड़ने के बाद केएस भरत ने बैट को धनुष का रूप दिया और उससे बांण चलाने का इशारा किया। उनके शतक जड़ने के दो दिन बाद प्राणप्रतिष्ठा से पहले यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। केएस भरत के ऐसा करने की हर तरफ तारीफ हो रही है। उनका ये वीडियो राम भक्तों के बीच वायरल हो गया और चर्चा का विषय बन गया।
दिग्गज खिलाड़ियों को मिला है निमंत्रण
22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राणप्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण भारत के कई पूर्व और दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों को मिला है। जिसमें कपिल देव, सुनील गावस्कर, एमएस धोनी, विराट कोहली, अनिल कुंबले, वेंकटेश प्रसाद जैसे कई खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। कुंबले और वेंकटेश प्रसाद को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लखनऊ से होते हुए अयोध्या पहुंच चुके हैं।
खेली 116 रन की नाबाद पारी
केएस भरत ने भारतीय टीम को इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ शानदार शतक जड़कर संभावित हार से बचा लिया और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। उन्होंने छठे विकेट के लिए नाबाद 207 रन की साझेदारी मानव सुथार के साथ की थी। भरत 165 गेंद में 116 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे थे। ऐसे में हैदराबाद में 25 जनवरी से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग-11 में भरत को शामिल किए जाने की पूरी संभावना है। दक्षिण अफ्रीका में विकेटकीपर की भूमिका निभाने वाले केएल राहुल स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में उतर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited