टीम इंडिया ने तीसरे वनडे के लिए 'चाइनामैन' को किया शामिल, रोहित शर्मा पर मिली बड़ी अपडेट
Kuldeep Yadav added to India's squad for 3rd odi: भारत और बांग्लादेश के बीच शनिवार को तीसरा व अंतिम वनडे चट्टोग्राम पर खेला जाएगा। भारतीय टीम ने कुलदीप यादव को तीसरे वनडे के लिए अपनी टीम में शामिल किया है। भारतीय टीम 0-2 से सीरीज पहले ही गंवा चुकी है।
कुलदीप यादव
चट्टोग्राम: भारतीय टीम (India Cricket team) ने बांग्लादेश (Bangladesh Cricket team) के खिलाफ शनिवार को होने वाले तीसरे व अंतिम वनडे के लिए 'चाइनामैन' कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को शामिल किया है। भारतीय टीम इस समय अपने खिलाड़ियों की चोटों से परेशान है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दूसरे वनडे में अंगूठे में चोट लगी थी। बीसीसीआई मेडिकल टीम ने उनका ध्यान रखा और स्थानीय अस्पताल में उनका स्कैन कराया गया। वह विशेष सलाह के लिए मुंबई रवाना हो चुके हैं और तीसरे वनडे में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। टेस्ट सीरीज में उनकी उपलब्धता पर कोई फैसला बाद में लिया जाएगा।
तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने पहले वनडे के बाद अपनी पीठ में जकड़न की शिकायत की। इसके बाद वो भी सीरीज से बाहर हो गए। तेज गेंदबाज दीपक चाहर को दूसरे वनडे के दौरान बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में दर्द महसूस हुआ और वह सीरीज से बाहर हो गए। कुलदीप सेन और दीपक चाहर दोनों अपनी चोट के प्रबंधन के लिए बेंगलुरु की एनसीए में रिपोर्ट करेंगे।
संबंधित खबरें
हेड कोच राहुल द्रविड़ ने हाल ही में पुष्टि की थी कि रोहित शर्मा उन तीन खिलाड़ियों में से एक हैं, जो तीसरे वनडे में खेलेंगे। बता दें कि भारतीय टीम को मौजूदा वनडे सीरीज में 0-2 की शिकस्त झेलनी पड़ी है। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे जब खेला गया तब मेहदी हसन मिराज ने मेजबान टीम को जीत दिलाई थी। इसके बाद मेहदी हसन मिराज और महमूदुल्लाह ने शानदार शतकीय साझेदारी करके भारतीय को मात दी थी।
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन, शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और कुलदीप यादव।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
IND vs SA 2nd T20 Dream11 Prediction: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें अपनी बेस्ट ड्रीम-11 टीम
AUS vs PAK Match Toss Update: मोहम्मद रिजवान ने जीता टॉस, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच निर्णायक मुकाबला आज
IND vs AUS: पहले टेस्ट के लिए हुआ ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिली जगह
IND vs SA 2nd T20 Pitch Report: भारत-द.अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
IND vs SA LIVE Telecast: जानिए कब और कहां खेला जाएगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited