टीम इंडिया ने तीसरे वनडे के लिए 'चाइनामैन' को किया शामिल, रोहित शर्मा पर मिली बड़ी अपडेट

Kuldeep Yadav added to India's squad for 3rd odi: भारत और बांग्‍लादेश के बीच शनिवार को तीसरा व अंतिम वनडे चट्टोग्राम पर खेला जाएगा। भारतीय टीम ने कुलदीप यादव को तीसरे वनडे के लिए अपनी टीम में शामिल किया है। भारतीय टीम 0-2 से सीरीज पहले ही गंवा चुकी है।

कुलदीप यादव

चट्टोग्राम: भारतीय टीम (India Cricket team) ने बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket team) के खिलाफ शनिवार को होने वाले तीसरे व अंतिम वनडे के लिए 'चाइनामैन' कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को शामिल किया है। भारतीय टीम इस समय अपने खिलाड़‍ियों की चोटों से परेशान है। भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दूसरे वनडे में अंगूठे में चोट लगी थी। बीसीसीआई मेडिकल टीम ने उनका ध्‍यान रखा और स्‍थानीय अस्‍पताल में उनका स्‍कैन कराया गया। वह विशेष सलाह के लिए मुंबई रवाना हो चुके हैं और तीसरे वनडे में हिस्‍सा नहीं ले सकेंगे। टेस्‍ट सीरीज में उनकी उपलब्‍धता पर कोई फैसला बाद में लिया जाएगा।

संबंधित खबरें

तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने पहले वनडे के बाद अपनी पीठ में जकड़न की शिकायत की। इसके बाद वो भी सीरीज से बाहर हो गए। तेज गेंदबाज दीपक चाहर को दूसरे वनडे के दौरान बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में दर्द महसूस हुआ और वह सीरीज से बाहर हो गए। कुलदीप सेन और दीपक चाहर दोनों अपनी चोट के प्रबंधन के लिए बेंगलुरु की एनसीए में रिपोर्ट करेंगे।

संबंधित खबरें

हेड कोच राहुल द्रविड़ ने हाल ही में पुष्टि की थी कि रोहित शर्मा उन तीन खिलाड़‍ियों में से एक हैं, जो तीसरे वनडे में खेलेंगे। बता दें कि भारतीय टीम को मौजूदा वनडे सीरीज में 0-2 की शिकस्‍त झेलनी पड़ी है। भारत और बांग्‍लादेश के बीच पहला वनडे जब खेला गया तब मेहदी हसन मिराज ने मेजबान टीम को जीत दिलाई थी। इसके बाद मेहदी हसन मिराज और महमूदुल्‍लाह ने शानदार शतकीय साझेदारी करके भारतीय को मात दी थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed