IPL 2024: कुलदीप की चोट ने बढ़ाई दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किल, मिस कर सकते हैं मुंबई के खिलाफ मैच

Kuldeep Yadav injury: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लगातार खराब प्रदर्शन कर रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव की चोट गंभीर नजर आ रही है और उन्हें आराम की सलाह दी गई है।

Kuldeep Yadav

कुलदीप यादव (फोटो- bcci/ipl)

तस्वीर साभार : भाषा

Kuldeep Yadav injury: भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ‘ग्रोइन’ चोट से उबर रहे हैं और उन्हें दिल्ली कैपिटल्स टीम प्रबंधन द्वारा एहतियात के तौर पर मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में आराम की सलाह दी गयी है।बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप को दिल्ली कैपिटल्स के जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सत्र के दूसरे मैच में चोट लग गयी थी जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

इससे इस 29 वर्षीय खिलाड़ी को अगले मुकाबलों के लिए बाहर रहने के लिए बाध्य होना पड़ा जिसमें अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अंतिम एकादश में वापसी की।आईपीएल के एक सूत्र से जब कुलदीप की हालत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पीटीआई से कहा है कि उन्हें मैच फिट होने के लिए कुछ समय लगेगा।

टी20 वर्ल्ड कप में फिट रहना जरूरी

कुलदीप केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी हैं और टी20 विश्व कप के उम्मीदवार हैं तो राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की खेल विज्ञान और चिकित्सा टीम की सलाह उनकी चोट और ‘रिहैब’ प्रबंधन में अहम होगी।आईपीएल की फ्रेंचाइजी के लिए भारतीय खिलाड़ी की चोट और चोट संबंधित चिंताओं की एनसीए को जानकारी देना अनिवार्य है।

कुलदीप हालांकि सभी मुकाबलों के लिए टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं और रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के आगामी मुकाबले में उनकी भागीदारी पर भी संदेह बरकरार है।कुलदीप ने दो मैच में 7.62 के इकोनोमी से तीन विकेट झटके हैं।उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 विकेट झटके थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited