इमरान ताहिर ने बताया कौन हैं वर्तमान में दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल चुके दक्षिण अफ्रीका के पूर्व लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने बताया है कि मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर हैं।
इमरान ताहिर(साभार X)
गक्बेरहा: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्पिनर इमरान ताहिर का मानना है कि युजवेंद्र चहल अभी भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कलाई के स्पिनरों में से है लेकिन कुलदीप यादव के शानदार फॉर्म के चलते उन्हें अपनी बारी आने का इंतजार करना होगा। ताहिर का मानना है कि बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप मौकों को भुनाने में कामयाब रहे हैं। चहल को पिछले साल भारत में हुए वनडे विश्व कप के लिये टीम में जगह नहीं मिली और अमेरिका तथा वेस्टइंडीज में जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये भी उनका चयन मुश्किल है।
युजी को खराब फॉर्म की वजह से नहीं किया बाहर
ताहिर ने पीटीआई से बातचीत में कहा ,'मुझे नहीं लगता कि युजी को खराब फॉर्म के कारण बाहर किया गया है। वह अच्छी गेंदबाजी कर रहा था लेकिन कुलदीप जबर्दस्त फॉर्म में है और उसने रविंद्र जडेजा के साथ गेंदबाजी में अच्छा तालमेल बना लिया है।'अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में करीब 300 विकेट ले चुके ताहिर ने कहा ,'मेरा मानना है कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनरों में से है और उसे अपनी बारी का इंतजार करना होगा। उसके प्रदर्शन के कारण नहीं बल्कि दूसरे खिलाड़ी के शानदार फॉर्म के कारण। मुझे इसमें कोई शक नहीं कि वह वापसी करेगा।'
कुलदीप और ताहिर है दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर
ताहिर का मानना है कि अगर उन्हें दुनिया के दो शीर्ष कलाई के स्पिनरों को चुनना होगा तो वह कुलदीप और दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी को चुनेंगे। उन्होंने कहा,'कुलदीप ने पिछले साल और उससे पहले भी जो उपलब्धियां हासिल की है, मैं बतौर स्पिनर उसकी तारीफ करता हूं। मैं कुलदीप और शम्सी को चुनूंगा।'
हम जीतना चाहते हैं एसएटी20 खिताब
दक्षिण अफ्रीका टी20 के दूसरे सत्र में जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स के लिये खेलने वाले ताहिर ने कहा,'हम जीतना चाहते हैं । यही वजह है कि हम यहां जल्दी आ गए और कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिये कई सत्र खेल चुके ताहिर का मानना है कि जेएसके के सदस्यों को यह बताना उनकी जिम्मेदारी है कि खिलाड़ियों के लिये सुपर किंग्स परिवार क्या मायने रखता है।
सीएसके है दुनिया की सर्वश्रेष्ठ फ्रेंचाइजी
उन्होंने कहा, 'जेएसके परिवार हमारा और हमारे परिवार का सम्मान करता है। जब आप सीएसके के लिये खेलते हैं तो वैसा अनुभव कहीं और नहीं मिलता। इस टीम के युवा सदस्यों को उसके बारे में बताना है कि यह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ फ्रेंचाइजी है जिसके लिये खिलाड़ी और उनके परिवार सर्वोपरि है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने उठाए कोच गौतम गंभीर पर सवाल, कहा-नहीं हैं सही विकल्प
IND-W vs IRE-W 1st ODI LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा भारत और आयरलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला
IND-W vs IRE-W: आयरलैंड के खिलाफ उतरने से पहले स्मृति मंधाना ने भरी हुंकार, कह दी यह बात
Vijay Hazare Trophy: शमी की शानदार गेंदबाजी के बावजूद हारा बंगाल, पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा राजस्थान
SA20 के तीसरे सीजन के आगाज से पहले एडेन मार्करम ने भरी खिताबी हैट्रिक की हुंकार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited