Asia Cup 2023, Man of the Series: बार-बार टीम से बाहर होते थे कुलदीप यादव, अब कर दिया बड़ा कमाल

Asia Cup 2023 Man of the Series, Kuldeep Yadav: कुछ खिलाड़ियों की जिंदगी में राष्ट्रीय टीम में आने के बाद भी काफी संघर्ष लिखा होता है। कुलदीप यादव भी उन्हीं में से एक हैं। इस चाइनामैन गेंदबाज को काफी बार नजरअंदाज किया गया लेकिन इस बार युजवेंद्र चहल से ऊपर उनको तरजीह दी गई और वो हीरा बनकर सामने आए।

कुलदीप यादव (AP)

मुख्य बातें
  • भारत ने जीता एशिया कप 2023 का खिताब
  • कुलदीप यादव बने मैन ऑफ द सीरीज
  • सीरीज में किया सबसे अहम प्रदर्शन

Asia Cup 2023, Man of the Series: एशिया कप 2023 टीम इंडिया के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। शुरुआत में टीम इंडिया लड़खड़ाती सी नजर आई थी लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा, खिलाड़ी लय में आते गए और भारत ने जब मैच जीतना शुरू किया तो कोई भी टीम उनके सामने टिक नहीं सकी। फाइनल में उनके सामने श्रीलंकाई टीम थी जिसे उन्होंने 50 रन पर समेट दिया और 10 विकेट से जीत दर्ज करके अपना आठवां एशिया कप खिताब जीता। इस पूरे सफर में एक खिलाड़ी का महत्वपूर्ण योगदान रहा और वो थे कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)।

कुलदीप यादव को एशिया कप 2023 में शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द सीरीज' का खिताब दिया गया। उत्तर प्रदेश के कानपुर से आने ताल्लुक रखने वाले इस चाइनामैन गेंदबाज ने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे लेकिन अब वो विश्व कप 2023 टीम में भी हैं और विश्व कप से पहले एशिया कप में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी जीतकर जा रहे हैं।

सिराज के ज्यादा विकेट, तो कुलदीप को कैसे मिला बड़ा खिताब?

एशिया कप 2023 के फाइनल में मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए और एक झटके में वो विकेटों के मामले में कुलदीप यादव से आगे निकल गए। लेकिन फिर भी कुलदीप यादव को मैन ऑफ द सीरीज और सिराज को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इसकी वजह रही कुलदीप का टूर्नामेंट में प्रभाव। कुलदीप यादव ने टूर्नामेंट के 5 मैचों में 9 विकेट झटके जिस दौरान उनका इकॉनमी रेट 3.61 रहा। जबकि 11 विकेट झटकने वाले सिराज का इकॉनमी रेट 4.63 रहा।

End Of Feed