कुलदीप यादव ने मारा पाकिस्तान के खिलाफ पंजा, खत्म हुआ एशिया कप में 25 साल लंबा इंतजार

कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर फोर मुकाबले में पांच विकेट चटकाकर टीम इंडिया का 25 साल लंबा इंतजार खत्म कर दिया। लेकिन वो एशिया कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूक गए।

कुलदीप यादव

कोलंबो: बादलों की लुकाछिपी के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के सुपर फोर के खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया 228 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज करने में सफल रही। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत के लिए पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 357 रन का लक्ष्य रखा था। लेकिन पाकिस्तानी टीम कुलदीप यादव के पंजे में फंसकर 32 ओवर में 128/8 रन बना सकी। पाकिस्तान के दो बल्लेबाज बैटिंग करने नहीं उतरे ऐसे में भारतीय टीम ने 228 रन के बड़े अंतर से मैच अपने नाम कर लिया।
पाकिस्तानी टीम को 128 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने निभाई। कुलदीप ने 8 ओवर में 25 रन देकर पाकिस्तान के पांच खिलाड़ियों को वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया। कुलदीप वनडे एशिया कप के मैच पांच विकेट चटकाने दूसरे भारतीय बन गए हैं। 25 साल बाद कोई भारतीय गेंदबाज ऐसा करने में सफल रहा है।
End Of Feed