Rachin Ravindra: कुलदीप यादव की फिरकी में फंसे रचिन रवींद्र, फाइनल में नहीं मचा पाए धमाल [VIDEO]
रचिन रवींद्र के बल्ले का जादू भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में कुलदीप यादव ने नहीं चलने दिया और अपनी फिरकी में फांसकर उनकी गिल्लियां बिखेर दीं। जानिए कैसा रहा रचिन का चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन। गोल्डन बैट की रेस में चल रहे हैं सबसे आगे

कुलदीप यादव और रचिन रवींद्र
दुबई: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी मुकाबले में शानदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने अपने फॉर्म को जारी रखा और टीम को तेजी से 50 रन के पार पहुंचा दिया। भाग्य के रथ पर सवार थे और उन्हें कई जीवनदान मिले। ऐसे में कुलदीप यादव ने 11वें ओवर में अपने स्पेल की पहली ही गेंद पर रचिन को गुगली से गच्चा देकर बोल्ड कर दिया। रचिन ने बैकफुट पर जाने की भूल कर दी और उनकी गिल्लियां बिखर गईं। ये टीम इंडिया को खिताबी मुकाबले में मिली सबसे बड़ी सफलता थी। रचिन रवींद्र 37(29) रन बनाकर पवेलियन लौटे। रचिन ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का जड़ा। उनके आउट होते ही कीवी टीम का स्कोर 10.1 ओवर में 2 विकेट पर 69 रन हो गया।
टूर्नामेंट में जड़े दो शतक
भारतीय मूल के बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में खेलते हुए धमाकेदार बल्लेबाजी की। टूर्नामेंट के पहले मैच में चोट की वजह से रचिन नहीं खेल सके थे। लेकिन उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी नें 112 रन की पारी के साथ की थी। इसके बाद भारत के खिलाफ दुबई में वो केवल 6 रन बना सके। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने 108 रन बनाए और टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।
गोल्डन बैट जीतने के सबसे बड़े दावेदार
खबर लिखे जाने तक रचिन रवींद्र चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गोल्डन बैट अपने नाम करने के सबसे बड़े दावेदार बने हुए हैं। 4 मैच में 65.75 के औसत से रचिन ने 263 रन बनाए हैं। जिसमें दो शतक शामिल हैं। रनों की रेस में दूसरे पायदान पर काबिज बेन डकेट से रचिन 66 रन आगे हैं। हालांकि विराट कोहली से उन्हें इस दौड़ में कड़ी चुनौती मिल रही है। अगर विराट का बल्ला फाइनल में चल निकला तो विराट रचिन को रनों की रेस में पछाड़ सकते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कीवी बल्लेबाज
रचिन रवींद्र ने चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कीवी बल्लेबाज होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रचिन रवींद्र ने 4 मैच में 263 रन बनाए। रचिन चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें पायदान पर आ गए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम दर्ज है। धवन ने साल 2013 में 363 रन बनाए थे। वहीं दूसरे पायदान पर काबिज श्रीलंका के उपुल थरंगा ने 2006 में 320 रन जड़े थे। तीसरे पायदान पर बांग्लादेश के पूर्व सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल है। तमीम ने साल 2017 में 293 रन जड़े थे। भारत के वीरेंद्र सहवाग इस सूची में चौथे स्थान पर 271 रन के साथ हैं। उन्होंने साल 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ये रन बनाए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

VIDEO: वैभव सूर्यवंशी ने मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी के छुए पैर, देखें वीडियो

CSK vs RR Highlights: राजस्थान ने जीत के साथ किया सीजन का अंत, वैभव ने खेली तूफानी पारी

IPL 2026 ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को निशाना बनाएगी चेन्नई सुपर किंग्स, धोनी ने किया इशारा

MI VS DC, Wankhede Stadium Weather, आज के मैच का मौसम: मुंबई-दिल्ली के मैच में क्या बारिश डालेगी खलल? देखें मौसम का हर अपडेट

CSK vs RR Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी राजस्थान रॉयल्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited