होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Rachin Ravindra: कुलदीप यादव की फिरकी में फंसे रचिन रवींद्र, फाइनल में नहीं मचा पाए धमाल [VIDEO]

रचिन रवींद्र के बल्ले का जादू भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में कुलदीप यादव ने नहीं चलने दिया और अपनी फिरकी में फांसकर उनकी गिल्लियां बिखेर दीं। जानिए कैसा रहा रचिन का चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन। गोल्डन बैट की रेस में चल रहे हैं सबसे आगे

Kuldeep Yadav and Rachin RavindraKuldeep Yadav and Rachin RavindraKuldeep Yadav and Rachin Ravindra

कुलदीप यादव और रचिन रवींद्र

दुबई: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी मुकाबले में शानदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने अपने फॉर्म को जारी रखा और टीम को तेजी से 50 रन के पार पहुंचा दिया। भाग्य के रथ पर सवार थे और उन्हें कई जीवनदान मिले। ऐसे में कुलदीप यादव ने 11वें ओवर में अपने स्पेल की पहली ही गेंद पर रचिन को गुगली से गच्चा देकर बोल्ड कर दिया। रचिन ने बैकफुट पर जाने की भूल कर दी और उनकी गिल्लियां बिखर गईं। ये टीम इंडिया को खिताबी मुकाबले में मिली सबसे बड़ी सफलता थी। रचिन रवींद्र 37(29) रन बनाकर पवेलियन लौटे। रचिन ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का जड़ा। उनके आउट होते ही कीवी टीम का स्कोर 10.1 ओवर में 2 विकेट पर 69 रन हो गया।

टूर्नामेंट में जड़े दो शतक

भारतीय मूल के बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में खेलते हुए धमाकेदार बल्लेबाजी की। टूर्नामेंट के पहले मैच में चोट की वजह से रचिन नहीं खेल सके थे। लेकिन उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी नें 112 रन की पारी के साथ की थी। इसके बाद भारत के खिलाफ दुबई में वो केवल 6 रन बना सके। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने 108 रन बनाए और टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।

गोल्डन बैट जीतने के सबसे बड़े दावेदार

खबर लिखे जाने तक रचिन रवींद्र चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गोल्डन बैट अपने नाम करने के सबसे बड़े दावेदार बने हुए हैं। 4 मैच में 65.75 के औसत से रचिन ने 263 रन बनाए हैं। जिसमें दो शतक शामिल हैं। रनों की रेस में दूसरे पायदान पर काबिज बेन डकेट से रचिन 66 रन आगे हैं। हालांकि विराट कोहली से उन्हें इस दौड़ में कड़ी चुनौती मिल रही है। अगर विराट का बल्ला फाइनल में चल निकला तो विराट रचिन को रनों की रेस में पछाड़ सकते हैं।

End Of Feed