श्रीलंका के खिलाफ कहर बरपाते हुए कुलदीप यादव ने पूरा किया अंतरराष्ट्रीय विकेटों का दोहरा शतक

कुलदीप यादव ने इडेन गार्डन्स में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए 3 विकेट झटके और अंतरराष्ट्रीय विकेटों का दोहरा शतक पूरा कर लिया।

Kuldeep-Yadav

कुलदीप यादव( साभार AP)

कोलकाता: भारत के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए। कुलदीप ने श्रीलंका के मध्यक्रम के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर चलता कर दिया। उनके शिकार पिछले मैच में शानदार शतक जड़ने वाले कप्तान दसुन शनाका भी बने।

51 रन देकर किए तीन श्रीलंका के तीन शिकार युजवेंद्र चहल की जगह एकादश में शामिल किए गए कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 51 रन देकर तीन शिकार किए। उन्होंने कुशल मेंडिस, दसुन शनाका और चरिथ असलंका के विकेट चटकाकर मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। इसी के साथ ही कुलदीप ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विकेटों का दोहरा शतक पूरा कर लिया। कुलदीप ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अबतक खेले 8 टेस्ट में 34, 74 वनडे में 122 और 25 टी20 मैच में 44 विकेट चटकाए हैं।

दोहरा शतक जड़ने वाले पहले चाइनामैन बॉलरकुलदीप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले बांए हाथ के लेग स्पिनर (चाइनामैन) हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉग(180), दक्षिण अफ्रीका के पॉल एडम्स(163) और दक्षिण अफ्रीका के ही तबरेज शम्सी (129) विकेट चटकाए लेकिन 200 विकेट के आंकड़े को नहीं छू सका।

टेस्ट के बाद वनडे में भी बिखेरी चमक कुलदीप यादव का अंतरराष्ट्रीय करियर बेहद उतार चढ़ाव भरा रहा है। साल 2019 के बाद से लगातार वो फॉर्म से जूझते और टीम से अंदर -बाहर होते दिखे हैं। लेकिन इस दौरान कई मौकों पर वो अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। बांग्लादेश दौरे पर वो सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच चुने गए थे लेकिन इसके बाद उन्हें एकादश से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उन्हें टीम में तो शामिल किया गया लेकिन गुवाहाटी में खेले गए पहले मुकाबले में मौका नहीं मिला। लेकिन कोलकाता में तीन विकेट चटकाकर उन्होंने एक बार फिर चहल के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। कुलदीप यादव ने पिछले 6 वनडे मैचों में कुल 12 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देकर 4 विकेट रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited