श्रीलंका के खिलाफ कहर बरपाते हुए कुलदीप यादव ने पूरा किया अंतरराष्ट्रीय विकेटों का दोहरा शतक

कुलदीप यादव ने इडेन गार्डन्स में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए 3 विकेट झटके और अंतरराष्ट्रीय विकेटों का दोहरा शतक पूरा कर लिया।

कुलदीप यादव( साभार AP)

कोलकाता: भारत के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए। कुलदीप ने श्रीलंका के मध्यक्रम के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर चलता कर दिया। उनके शिकार पिछले मैच में शानदार शतक जड़ने वाले कप्तान दसुन शनाका भी बने।

संबंधित खबरें

51 रन देकर किए तीन श्रीलंका के तीन शिकार युजवेंद्र चहल की जगह एकादश में शामिल किए गए कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 51 रन देकर तीन शिकार किए। उन्होंने कुशल मेंडिस, दसुन शनाका और चरिथ असलंका के विकेट चटकाकर मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। इसी के साथ ही कुलदीप ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विकेटों का दोहरा शतक पूरा कर लिया। कुलदीप ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अबतक खेले 8 टेस्ट में 34, 74 वनडे में 122 और 25 टी20 मैच में 44 विकेट चटकाए हैं।

संबंधित खबरें

दोहरा शतक जड़ने वाले पहले चाइनामैन बॉलरकुलदीप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले बांए हाथ के लेग स्पिनर (चाइनामैन) हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉग(180), दक्षिण अफ्रीका के पॉल एडम्स(163) और दक्षिण अफ्रीका के ही तबरेज शम्सी (129) विकेट चटकाए लेकिन 200 विकेट के आंकड़े को नहीं छू सका।

संबंधित खबरें
End Of Feed