'मैं देख रहा हूं कि कैसे...', टी20 वर्ल्ड कप टीम से चूकने पर कुलदीप यादव ने दिया बड़ा बयान
Kuldeep Yadav on T20 World Cup 2022: भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने टी20 विश्व कप टीम में जगह नहीं मिलने पर बड़ा बयान दिया है। कुलदीप का कहना है कि वह आगामी विश्व कप से चूकने पर निराश नहीं हैं। कुलदीप 25 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और 44 शिकार किए हैं।
Kuldeep Yadav
भारतीय टीम ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से विजयी परचम फहराया। भारत ने आखिरी वनडे 7 विकेट से अपने नाम किया, जिसमें स्पिनर कुलदीप यादव ने अहम भूमिका निभाई। कुलदीप ने 4.1 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उनकी कालिताना गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्णायक मुकाबले में 99 रन पर सिमट गई। एक समय तो कुलदीप हैट्रिक की कगार पर पहुंच गए थे पर मौका हाथ से निकल गया।
विश्व कप से चूकने पर निराश नहींकुलदीप के शानदार प्रदर्शन पर क्रिकेट फैंस सवाल पूछ रहे हैं कि स्पिनर टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का हिस्सा क्यों नहीं हैं? हालांकि, मैच के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुलदीप से इसपर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह विश्व कप टीम से चूकने पर बिल्कुल भी निराश नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'मैं विश्व कप से बाहर होने पर निराश नहीं हूं, क्योंकि मैं प्रक्रिया पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। मैं देख रहा हूं कि कैसे मैच दर मैच अपने अंदर सुधार कर सकता हूं। मैं निराश नहीं हूं, क्योंकि जिन लोगों को चुना गया वे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से हैं।'
संबंधित खबरें
चहल को लेकर दिया ये जवाबवहीं, कुलदीप से जब यह पूछा गया कि क्या वह युजवेंद्र चहल के साथ अपनी जोड़ी को मिस करते हैं तो उन्होंने लेग स्पिनर को टी20 विश्व कप के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, 'यह एक मुश्किल सवाल है। वह टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में है और मेरी शुभकामनाएं उसके साथ हैं। उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा और मैं वनडे मैचों में प्रदर्शन करता रहूंगा।' मालूम हो कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम टी20 विश्व कप में अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार है। भारत अपने अभियान का आगाज 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited