IND vs SL: टीम हारी पर कुलदीप ने तोड़ा पूर्व दिग्गज गेंदबाज का रिकॉर्ड

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ मैच में टीम इंडिया को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस मैच में 2 विकेट लेने वाले कुलदीप ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने 10 ओवर के स्पेल में 33 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

कुलदीप यादव (साभार-AP)

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया को भले ही 32 रन से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस मैच में कुलदीप यादव ने एक खास मुकाम हासिल किया। श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी की और 33 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्होंने जेनिथ लियानागे और डुनिथ वेल्लालगे के विकेट लिए। इस स्पेल की मदद से उन्होंने भारत के दिग्गज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद को पीछे छोड़ दिया। वेंकटेश प्रसाद ने 1994 से 2001 के बीच 194 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 292 विकेट लिए थे। इतना ही नहीं कुलदीप अब क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 300 विकेट लेने से सिर्फ सात विकेट दूर हैं।

सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में 14वें गेंदबाज

अब तक 157 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुलदीप ने 22.26 की औसत से 293 विकेट लिए हैं, जिसमें 6/25 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वह भारत के लिए अब तक के 14वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। कुलदीप अगर 7 विकेट और ले लेते हैं तो वह यह कारनामा करने वाले 13वें भारतीय गेंदबाज और पांचवें भारतीय स्पिनर बन जाएंगे। महान स्पिन जादूगर अनिल कुंबले (953 विकेट) ने सभी प्रारूपों में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लिए हैं।

End Of Feed