ODI World Cup: कुलदीप यादव की कैसे हुई भारतीय टीम में वापसी, बचपन के कोच ने किया खुलासा

ODI World Cup, Kuldeep Yadav Return: भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। बीसीसीआई ने पिछले दिनों वनडे वर्ल्ड कप को लेकर 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में एक घाकड़ गेंदबाजी की वापसी हुई है। दो साल पहले इस गेंदबाज का इंटरनेशनल करियर खत्म होने वाला था। उनके बचपन के कोच ने उनके वापसी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

कुलदीप यादव। (फोटो- Kuldeep yadav Twitter)

ODI World Cup, Kuldeep Yadav Return: करीब दो साल पहले कुलदीप यादव का अंतरराष्ट्रीय कैरियर खत्म होता दिख रहा था और आईपीएल में भी पूरे सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें मौका नहीं दिया। लेकिन पिछले साल कुलदीप ने वापसी की और विश्व कप के लिये चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। उन्हें लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और अनुभवी आफ स्पिनर आर अश्विन पर तरजीह दी गई। आखिर कुलदीप ने 13 वनडे में 23 विकेट लेकर अपना दावा इस कदर पुख्ता जो किया था।

संबंधित खबरें

यह पासा आखिर पलटा कैसे। कुलदीप के बचपन के कोच कपिल पांडे इसका श्रेय उनकी प्रतिबद्धता को देते हैं। उन्होंने कहा,‘उसका दिल टूट गया था। भारत के लिये खेलना तो छोड़ो, उसे केकेआर में भी मौका नहीं मिल रहा था। एक गेंदबाज के लिये अपने हुनर पर लगातार काम करते रहना जरूरी है।’ उन्होंने कहा,‘लेकिन उसने हार नहीं मानी और नेट पर मेरे साथ लंबे समय अभ्यास करता रहा। हमने कई चीजों पर काम किया।’

संबंधित खबरें

किसी भी क्रिकेटर को ऐसे मार्गदर्शक की जरूरत होती है जिसे इस स्थिति का अनुभव हो और कुलदीप के लिये वह शख्स थे सुनील जोशी। भारत के बायें हाथ के पूर्व स्पिनर ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में कुलदीप को महत्वपूर्ण गुर सिखाये। जोशी ने पीटीआई से कहा,‘मैं उस समय चयन समिति में था जब कुलदीप खराब दौर से गुजर रहा था। इतने प्रतिभाशाली गेंदबाज को इस तरह देखना दुखद था। हमने एनसीए में मुलाकात की और आगे की रणनीति बनाई।’

संबंधित खबरें
End Of Feed