चैंपियंस ट्रॉफी के बाकी मैचों से पहले कुलदीप यादव ने दिया बड़ा बयान, इस तरह भरी हुंकार
Kuldeep Yadav On Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के खिलाफ चमकने वाले टीम इंडिया के रहस्यमी स्पिनर कुलदीप यादव को लगता है कि चोट से वापसी करने के बाद उन्होंने अपनी लय हासिल कर ली है और उन्हें उम्मीद है कि मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में वह हर मैच में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में डेथ ओवरों में 3 विकेट झटके।

कुलदीप यादव (Instagram)
- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
- कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ किया कमाल
- अब पूरे टूर्नामेंट के लिए कुलदीप ने भरी हुंकार
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को लगता है कि चोट से वापसी करने के बाद उन्होंने अपनी लय हासिल कर ली है और उन्हें उम्मीद है कि मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में वह हर मैच में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। कुलदीप ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ डेथ ओवरों में तीन विकेट लिए और वह एक समय हैट्रिक लेने की स्थिति में भी थे।
इस 30 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले साल स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी कराई थी, जिसके कारण वह तीन महीने से अधिक समय तक खेल से दूर रहे थे।कुलदीप ने यहां पत्रकारों से कहा, "चोटों को ठीक होने में छह महीने लगते हैं। मैंने इंग्लैंड के खिलाफ दो मैच खेले। उनमेंं मेरी लय अच्छी थी।बांग्लादेश के खिलाफ भी मेरी लय अच्छी थी।"
कुलदीप चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में विकेट हासिल नहीं कर पाए थे। उन्होंने कहा, "लेकिन स्वाभाविक है कि आप हमेशा विकेट हासिल करने की तलाश में रहते हैं। आज जब मैंने अपना पहला ओवर डाला, तो मुझे लगा कि मैं बेहतर लय में हूं। मैं आरामदायक स्थिति में हूं।"
कुलदीप ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं इससे भी बेहतर गेंदबाजी कर सकता हूं। मैंने चोट से वापसी करने के बाद अभी तक तीन-चार मैच खेले हैं। मैं जितने अधिक मैच खेलूंगा उतनी ही अच्छी गेंदबाजी करूंगा।" कुलदीप ने पाकिस्तान के निचले क्रम के बल्लेबाजों सलमान आगा, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह के विकेट लिए।
अपनी रणनीति के बारे में कुलदीप ने कहा, "अपने पहले स्पैल में मैंने काफी चाइनामैन की। अपनी गेंदबाजी में विविधता लाने के लिए मैं गुगली भी करता हूं। इसके अलावा मैंने टॉप स्पिन भी की।"
कुलदीप ने डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने के बारे में कहा, "मैं अंतिम 10 ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए पहली पसंद का गेंदबाज बनने में सक्षम हूं। यहां तक कि कप्तान का भी मानना है कि अगर आपके पास विविधता है तो स्पिनर पर शॉट मारना मुश्किल होता है। सौभाग्य से यह मेरे लिए अच्छा था। विकेट भी धीमा था।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

RR vs CSK Today IPL Match, RR बनाम CSK क्रिकेट स्कोर LIVE: 150 रन के पार पहुंचा राजस्थान, राजस्थान रॉयल्स LIVE SCORE 17 ओवर 164/5 रन

DC vs SRH Highlights: मिचेल स्टार्क ने गेंद से बरपाया कहर, दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को थमाई बड़ी हार

Nitish Rana Half century: नीतीश राणा का गरजा बल्ला, सीएसके के गेंदबाजों के उड़ाए होश

IPL 2025: लगातार दूसरी हार के बाद SRH के कप्तान कमिंस ने प्लेइंग 11 पर कह दी बड़ी बात

RR vs CSK Match Toss Update: राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला आज, चेन्नई ने जीता टॉस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited