कुलदीप यादव ने बताया, जब केकेआर में थे साथ तो सुनील नरेन से क्या कुछ सीखा
Kuldeep Yadav: दिल्ली कैपिटल्स के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने केकेआर के स्टार खिलाड़ी सुनील नरेन की खूब तारीफ की। उन्होंने बताया कि जब वह उनके साथ कोलकाता के लिए खेल रहे थे तो उस दौरान काफी कुछ उन्हें सीखने को मिला। नरेन पिछले 10 साल से लगातार केकेआर से जुड़े हैं।

कुलदीप यादव और सुनील नरेन (साभार-X)
Kuldeep Yadav: भारत के रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं, लेकिन कभी वह केकेआर के लिए भी खेला करते थे। अब उन्होंने उन दिनों को याद करते हुए बताया है कैसे उन्हें सुनील नरेन के साथ से फायदा हुआ। कुलदीप के अनुसार वह, वेस्टइंडीज के दिग्गज सुनील नारायण के आभारी हैं, जिन्होंने उन्हें ‘लेंथ गेंदबाजी’ करने का महत्व सिखाया, जिससे उन्हें और अधिक प्रभावी स्पिनर बनने में मदद मिली।
कुलदीप और नारायण लंबे समय तक कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम में साथी थे, जिसके बाद भारतीय स्पिनर दिल्ली कैपिटल्स में चला गया जबकि वेस्टइंडीज का ऑलराउंडर गत चैंपियन केकेआर के साथ 10 साल से अधिक समय से जुड़ा हुआ है। हाल में चैंपियन्स ट्रॉफी खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य कुलदीप ने ‘जियोहॉटस्टार’ से कहा, ‘‘एक गेंदबाज के रूप में आपको हावी होने का लक्ष्य रखना चाहिए।
जसप्रीत बुमराह और सुनील नारायण जैसे खिलाड़ियों ने लगातार ऐसा किया है। मैंने केकेआर में रहते हुए सुनील नारायण से बहुत कुछ सीखा। वह अपने समय से आगे थे। उन्होंने हमेशा लेंथ गेंदबाजी के महत्व पर जोर दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उस समय मुझे लगता था कि मैं केवल अपने कौशल पर भरोसा कर सकता हूं लेकिन अब मुझे लगता है कि वह बिल्कुल सही थे। चोट से वापसी के बाद से मैंने अपनी लेंथ पर बहुत ध्यान दिया है और इससे काफी फर्क पड़ा है।’’
कुलदीप ने विशाखापत्तनम में 20 रन देकर दो विकेट लेकर लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ दिल्ली की एक विकेट की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बाएं हाथ के इस 30 वर्षीय स्पिनर ने कहा कि टूर्नामेंट में शीर्ष आक्रामक बल्लेबाजों की मौजूदगी को देखते हुए आईपीएल में अच्छी इकोनामी रेट बनाए रखना बेहद मुश्किल है।
कुलदीप ने कहा, ‘‘आईपीएल गेंदबाजों के लिए बहुत कठिन है - यह अत्यधिक प्रतिस्पर्धी है। आप विकेट ले सकते हैं लेकिन आप हमेशा छह या सात रन प्रति ओवर की इकोनामी रेट बनाए रखने की उम्मीद नहीं कर सकते। यह उच्च गुणवत्ता वाले खिलाड़ियों की मौजूदगी में एक चुनौतीपूर्ण प्रारूप है।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

Who Won Yesterday IPL Match (2 April 2025), RCB vs GT: कल का मैच कौन जीता? Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटंस मैच में गुजरात ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

RCB vs GT Highlights: बटलर और सुदर्शन की पारी के दम पर गुजरात ने बेंगलुरु को थमाई सीजन की पहली हार

RCB vs GT: IPL 2025 में पहली हार झेलने के बाद आरसीबी कप्तान ने बताया कहां हुई चूक

RCB vs GT: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा

IPL 2025: 'बेसिक्स को याद रखना जरूरी' कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों को ड्वेन ब्रॉवो ने दी नसीहत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited