होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

कुलदीप यादव ने बताया, जब केकेआर में थे साथ तो सुनील नरेन से क्या कुछ सीखा

Kuldeep Yadav: दिल्ली कैपिटल्स के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने केकेआर के स्टार खिलाड़ी सुनील नरेन की खूब तारीफ की। उन्होंने बताया कि जब वह उनके साथ कोलकाता के लिए खेल रहे थे तो उस दौरान काफी कुछ उन्हें सीखने को मिला। नरेन पिछले 10 साल से लगातार केकेआर से जुड़े हैं।

Kuldeep Yadav With Sunil NarineKuldeep Yadav With Sunil NarineKuldeep Yadav With Sunil Narine

कुलदीप यादव और सुनील नरेन (साभार-X)

Kuldeep Yadav: भारत के रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं, लेकिन कभी वह केकेआर के लिए भी खेला करते थे। अब उन्होंने उन दिनों को याद करते हुए बताया है कैसे उन्हें सुनील नरेन के साथ से फायदा हुआ। कुलदीप के अनुसार वह, वेस्टइंडीज के दिग्गज सुनील नारायण के आभारी हैं, जिन्होंने उन्हें ‘लेंथ गेंदबाजी’ करने का महत्व सिखाया, जिससे उन्हें और अधिक प्रभावी स्पिनर बनने में मदद मिली।

कुलदीप और नारायण लंबे समय तक कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम में साथी थे, जिसके बाद भारतीय स्पिनर दिल्ली कैपिटल्स में चला गया जबकि वेस्टइंडीज का ऑलराउंडर गत चैंपियन केकेआर के साथ 10 साल से अधिक समय से जुड़ा हुआ है। हाल में चैंपियन्स ट्रॉफी खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य कुलदीप ने ‘जियोहॉटस्टार’ से कहा, ‘‘एक गेंदबाज के रूप में आपको हावी होने का लक्ष्य रखना चाहिए।

जसप्रीत बुमराह और सुनील नारायण जैसे खिलाड़ियों ने लगातार ऐसा किया है। मैंने केकेआर में रहते हुए सुनील नारायण से बहुत कुछ सीखा। वह अपने समय से आगे थे। उन्होंने हमेशा लेंथ गेंदबाजी के महत्व पर जोर दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उस समय मुझे लगता था कि मैं केवल अपने कौशल पर भरोसा कर सकता हूं लेकिन अब मुझे लगता है कि वह बिल्कुल सही थे। चोट से वापसी के बाद से मैंने अपनी लेंथ पर बहुत ध्यान दिया है और इससे काफी फर्क पड़ा है।’’

End Of Feed