KKR vs DC: कुलदीप यादव ने बल्ले से किया कमाल, IPL में बना दिया खास रिकॉर्ड

Kuldeep Yadav record: दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में नौवें या उससे नीचे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी द्वारा दूसरा सबसे बड़ा स्कोर दर्ज किया। कुलदीप ने ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी टीम के आईपीएल मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।

Kuldeep Yadav

कुलदीप यादव

Kuldeep Yadav record: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से मात दे दी। ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में एक तरफ जहां दिल्ली कैपिटल्स के सारे बल्लेबाज फेल रहे और कोई भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। वहीं दूसरी ओर 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कुलदीप यादव ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने 35 रन बनाए जो कि दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से इस मैच में किसी भी बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में नौवें या उससे नीचे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी द्वारा दूसरा सबसे बड़ा स्कोर दर्ज किया। कुलदीप ने ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी टीम के आईपीएल मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।

कुलदीप ने पारी को संभाला

मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 13.3 ओवर में ही 7 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कुलदीप ने 26 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 35 रन की अच्छी पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 134 से अधिक था। वह अंत तक नाबाद रहने में सफल रहे और डीसी को 153 रनों के मामूली स्कोर तक ले गए। कुलदीप ने मिचेल स्टार्क को एक चौका और छक्का भी जड़ा।

हरभजन सिंह के नाम है रिकॉर्ड

नौवें या उससे नीचे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च स्कोर मुंबई इंडियंस के हरभजन सिंह का है, जिन्होंने 18 गेंदों में 49* रन बनाकर एमआई को 119/ की खराब स्थिति से डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 172/7 के मैच जीतने वाले कुल स्कोर तक पहुंचाया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited