कुलदीप यादव ने किया करियर का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन, प्रोटियाज के खिलाफ हैट्रिक लेने से चूके

Kuldeep Yadav pick 4 wickets against South Africa: भारतीय टीम के चाइनामैन ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए। कुलदीप यादव यहां हैट्रिक लेने से चूक गए। बाएं हाथ के स्पिनर ने घरेलू जमीन पर अपने करियर का सर्वश्रेष्‍ठ वनडे प्रदर्शन किया।

कुलदीप यादव

कुलदीप यादव

मुख्य बातें
  • कुलदीप यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में चार विकेट लिए
  • कुलदीप यादव ने घरेलू जमीन पर वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन किया
  • कुलदीप के प्रदर्शन की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 99 रन पर समेटा

नई दिल्‍ली: भारतीय टीम के चाइनामैन कुलदीप यादव ने मंगलवार को नई दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में अपनी फिरकी से दक्षिण अफ्रीकी बल्‍लेबाजों को पस्‍त कर दिया। बाएं हाथ के स्पिनर ने दक्षिण अफ्रीका के लोअर मिडिल ऑर्डर को समेटा, जिसके चलते मेहमान टीम केवल 99 रन पर ऑलआउट हे गई। कुलदीप यादव ने केवल 18 रन देकर चार विकेट झटके, जो कि घरेलू क्रिकेट में वनडे में उनका सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। वैसे, वनडे में कुलदीप ने पांचवीं बार एक पारी में चार विकेट लेने का कमाल किया।

कुलदीप यादव ने पारी के दौरान प्रोटियाज बल्‍लेबाजों को अपनी फिरकी से खूब परेशान किया। बाएं हाथ के स्पिनर ने केवल 4.1 ओवर में 18 रन देकर चार विकेट झटके, जिसमें एक मेडन ओवर शामिल है। कुलदीप यादव ने पारी के 26वें ओवर में बीजोर्न फॉर्टूइन और एनरिच नॉर्ट्जे को लगातार दो गेंदों में आउट किया और उनके पास हैट्रिक लेने का शानदार मौका था, लेकिन वह चूक गए। लुंगी एनगिडी ने कुलदीप को हैट्रिक पूरी करने से रोक दिया। बहरहाल, कुलदीप ने मैच में एंडिल फेहलुकवायो और मार्को यानसन को भी अपना शिकार बनाया।

बता दें कि वनडे क्रिकेट में यह छठा मौका है, जब कुलदीप ने एक पारी में चार या ज्‍यादा विकेट लिए हो। ध्‍यान देने वाली बात तो यह है कि इनमें से पांच मौके उनके देश के बाहर आए हैं। घरेलू परिस्थितियों में यह पहला मौका है जब कुलदीप यादव ने वनड मैच में तीन या ज्‍यादा विकेट लिए हैं। कुलदीप यादव ने घरेलू जमीन पर 28 वनडे में 44 विकेट हो गए हैं। वैसे, 2019 के बाद यह पहला मौका है जब कुलदीप यादव ने वनडे मैच की पारी में तीन या ज्‍यादा विकेट लिए हो। इससे पहले 2019 में उन्‍होंने विशाखापट्टनम में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 52 रन देकर तीन विकेट झटके थे।

कुलदीप यादव का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रदर्शन शानदार रहा है। प्रोटियाज के खिलाफ कुलदीप यादव ने 10 पारियों में 16.6 की औसत और 4.72 की औसत से 24 विकेट चटकाए हैं। बहरहाल, कुलदीप यादव के अलावा शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर और मोहम्‍मद सिराज ने भी शानदार गेंदबाजी की और दो-दो विकेट लिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited