क्या फिर टीम से बाहर हो जाएंगे कुलदीप यादव? जानिए 'मैन ऑफ द मैच' बनने के बाद क्या कहा

Kuldeep Yadav 'Man of the Match': भारत-श्रीलंका दूसरे वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुलदीप यादव ने मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। इसके बाद एक बार फिर सबको लगने लगा है कि अगले मैच से उनको बाहर ना कर दिया जाए क्योंकि ऐसा पहले कई बार हो चुका है। जानिए कुलदीप ने इस पर क्या कहा है।

कुलदीप यादव (AP)

मुख्य बातें
  • भारत-श्रीलंका दूसरा वनडे मैच
  • टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीता मैच व सीरीज पर किया कब्जा
  • मैन ऑफ द मैच कुलदीप यादव ने दिया दिलचस्प बयान

IND vs SL ODI: भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार को कोलकाता में खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 40 गेंदें बाकी रहते 4 विकेट से शिकस्त देकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब भारत सीरीज पर कब्जा जमा चुका है और साल की पहली वनडे सीरीज जीतकर टीम उत्साहित भी है। दूसरे वनडे में जीत के असल नायक बने चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव। लेकिन सवाल ये है कि क्या उनको फिर से टीम से बाहर कर दिया जाएगा?

दरअसल, ऐसा कई बार हो चुका है जब कुलदीप यादव को किसी मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद टीम से बाहर होना पड़ा है। वैसे भी हाल में ये काफी देखने को मिल रहा है और ईशान किशन इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं जिनको दोहरे शतक के बाद टीम से बाहर बैठना पड़ रहा है। वहीं शानदार लय में चल रहे सूर्यकुमार यादव को भी टीम में मौका नहीं मिल पा रहा है।

End Of Feed