संजू सैमसन कैच विवाद पर राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच कुमार संगकारा ने रखी अपनी राय, कहा, क्रिकेट में...

राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच कुमार संगकारा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मंगलवार रात खेले गए मुकाबले में विवादास्पद रूप से आउट करार दिए जाने के बाद इस मसले पर अपनी राय रखी है। जानिए उन्होंने क्या कहा?

कुमार संगकारा(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • दिल्ली कैपिटल्स ने दी राजस्थान रॉयल्स को मात
  • संजू सैमसन का साई होप ने पकड़ा था विवादित कैच
  • संगकारा ने कहा क्रिकेट में ऐसा होता रहता है

नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच कुमार संगकारा का कहना है कि कप्तान संजू सैमसन के आउट होने के बाद टीम मुश्किल स्थिति में थी लेकिन उसे फिर भी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल मैच जीतना चाहिए था। दिल्ली के 222 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सैमसन 46 गेंद में 86 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके आउट होने के बाद रॉयल्स को 27 गेंद पर 60 रन की दरकार थी लेकिन टीम मंगलवार रात 20 रन से हार गई।

सैमसन के आउट होने के बावजूद हमें जीतना चाहिए था मैच

रॉयल्स की टीम अगर जीत दर्ज करती तो प्ले ऑफ में उसकी जगह सुनिश्चित हो जाती जबकि दिल्ली की टीम नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो जाती। संगकारा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,'उसके आउट होने के बावजूद हमें शायद यह मैच जीतना चाहिए था। हार मिलती हैं। सत्र की शुरुआत में हमने शानदार प्रदर्शन किया था। हमने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की, विशेषकर अश्विन ने, लेकिन एक बार जब आप बहुत सारी सहज गलतियां करते हैं तो यह बहुत कठिन हो जाता है। आखिर यह योजनाओं को लागू करने से जुड़ा है।'

तीसरे अंपायर के फैसले के बाद फील्ड अंपायर से भिड़े सैमसन

जब सैमसन आउट होकर पवेलियन लौटे वह खुश नहीं थे क्योंकि संदेह था कि शायद कैच पकड़ने वाले शाई होप का पैर सीमा रेखा से छुआ हो। निर्णय टीवी अंपायर के पास भेजा गया जिन्होंने सैमसन को आउट करार दिया लेकिन रॉयल्स के कप्तान ने वापस जाने से पहले मैदानी अंपायर से बहस करने का फैसला किया।

End Of Feed