राहुल द्रविड़ के हेड कोच बनने के बाद राजस्थान रॉयल्स के साथ रहेंगे कुमार संगकारा, मिली नई जिम्मेदारी
राजस्थान रॉयल्स का नया हेड कोच राहुल द्रविड़ के बनने के बाद कुमार संगकारा के टीम का साथ छोड़ने की अटकलों पर भी विराम लग गया है उन्हें टीम मैनेजमेंट ने नई जिम्मेदारी मिली है।
कुमार संगकारा(साभार Rajasthan Royals)
- राजस्थान रॉयल्स का कुमार संगकारा नहीं छोड़ेंगे साथ
- बने टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट
- चार साल तक निभाई टीम के कोच की जिम्मेदारी
जयपुर: भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 विश्व चैंपियन बनाने वाले कोच राहुल द्रविड़ की राजस्थान रॉयल्स की टीम में 9 साल लंबे अंतराल के बाद वापसी हुई है। द्रविड़ आईपीएल 2025 के लिए टीम के मुख्य कोच होंगे। द्रविड़ ने साल 2011 से 2015 तक राजस्थान रॉयल्स की टीम के कप्तान और कोच की भूमिका अदा की थी।
ऐसे में द्रविड़ के टीम से जुड़ने के बाद कुमार संगकारा को लेकर चल रही अफवाहों पर भी विराम लग गया है। खबरें आ रही थीं कि संगकारा कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ बतौर मेंटर जुड़ सकते हैं। लेकिन राहुल द्रविड़ की आधिकारिक तौर पर राजस्थान की टीम में एंट्री के बाद कुमार संगकारा को टीम का डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनाए जाने का ऐलान भी आधिकारिक तौर पर हो गया है।
पिछले चाल सीजन राजस्थान रॉयल्स टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभाने वाले क्रिकेट डायरेक्टर कुमार संगकारा ने द्रविड़ की बतौर हेड कोच टीम के साथ जुड़ने के बारे में कहा, राहुल द्रविड़ इस खेल को खेलने वाले महान खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन उन्होंने बतौर कोच पिछले एक दशक में जो हासिल किया है वो असाधारण है।
संगकारा ने आगे कहा, प्रतिभा को निखारने के लिए एक कोच के रूप में उनके पास जो विशेषताएं हैं, साथ ही उन्हें लगातार उच्चतम स्तर पर प्रदर्शन करने में सक्षम बनाती हैं, जिससे राजस्थान रॉयल्स खिताब के लिए आगे चुनौती दे सकेगा। मैंने टीम के लिए उनके विज़न के बारे में पहले ही कुछ सार्थक बातचीत की है, और वह रॉयल्स को अच्छे परिणाम देने के लिए उत्सुक हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited