रियान पराग के फैन हुए कुमार संगकारा, टी20 विश्व कप टीम में जगह मिलने के सवाल पर ये कहा

Kumar Sangakkara On Riyan Parag: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर रियान पराग करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। बुधवार रात गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने फिर से एक लाजवाब पारी को अंजाम दिया। मैच के बाद टीम के क्रिकेट निदेशक व पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने पराग की तारीफ की और टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में उनकी जगह को लेकर भी जवाब दिया।

रियान पराग (AP)

मुख्य बातें
  • राजस्थान रॉयल्स के लिए फिर चमके रियान पराग
  • टीम के क्रिकेट निदेशक व पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज संगकारा हुए फैन
  • पराग के टी20 विश्व कप टीम में जगह को लेकर भी बोले संगकारा

राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने फॉर्म में चल रहे रियान पराग (Riyan Parag) की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि उसकी काबिलियत हर कोई देख सकता है लेकिन यह नहीं कह सके कि यह युवा भारतीय टी20 विश्व कप की टीम में जगह हासिल करने का हकदार है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सत्र में सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 22 वर्षीय पराग सिर्फ विराट कोहली से पीछे हैं, उन्होंने 261 रन बनाये हैं जिसमें उनका शीर्ष स्कोर नाबाद 84 रन रहा।

हालांकि बीती रात पराग की 48 गेंद में 76 रन की पारी बेकार चली गयी क्योंकि गुजरात टाइटन्स ने 196 रन का लक्ष्य अंतिम गेंद में हासिल कर राजस्थान रॉयल्स की लगातार चार मैच से चली आ रही जीत की लय तोड़ दी।

End Of Feed