रियान पराग के फैन हुए कुमार संगकारा, टी20 विश्व कप टीम में जगह मिलने के सवाल पर ये कहा
Kumar Sangakkara On Riyan Parag: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर रियान पराग करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। बुधवार रात गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने फिर से एक लाजवाब पारी को अंजाम दिया। मैच के बाद टीम के क्रिकेट निदेशक व पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने पराग की तारीफ की और टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में उनकी जगह को लेकर भी जवाब दिया।
रियान पराग (AP)
- राजस्थान रॉयल्स के लिए फिर चमके रियान पराग
- टीम के क्रिकेट निदेशक व पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज संगकारा हुए फैन
- पराग के टी20 विश्व कप टीम में जगह को लेकर भी बोले संगकारा
राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा (
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सत्र में सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 22 वर्षीय पराग सिर्फ विराट कोहली से पीछे हैं, उन्होंने 261 रन बनाये हैं जिसमें उनका शीर्ष स्कोर नाबाद 84 रन रहा।
हालांकि बीती रात पराग की 48 गेंद में 76 रन की पारी बेकार चली गयी क्योंकि गुजरात टाइटन्स ने 196 रन का लक्ष्य अंतिम गेंद में हासिल कर राजस्थान रॉयल्स की लगातार चार मैच से चली आ रही जीत की लय तोड़ दी।
यह पूछने पर कि क्या असम का यह क्रिकेटर इस साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह की दौड़ में शामिल हो सकता है तो संगकारा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हर कोई उसकी काबिलियत देख सकता है। मुझे लगता है कि रियान के लिए राजस्थान की टीम और इस सत्र पर ध्यान लगाना अहम है क्योंकि टी20 विश्व कप के लिए उनके नाम पर विचार इसके बाद ही होगा। ’’
संगकारा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आपको भविष्य के बारे में ज्यादा आगे नहीं देखना चाहिए। जब तक वह कड़ी मेहनत कर रहता है, अच्छी बल्लेबाजी करता है, संयोजित रहता है और अच्छा प्रदर्शन करता रहता है तो सारी अच्छी चीजें होती रहेंगी।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited