NZ vs SL 3rd T20I: कुसल परेरा ने दिलाई श्रीलंका को तीसरे टी20 में जीत, सीरीज पर न्यूजीलैंड ने किया 2-1 से कब्जा
न्यूजीलैंड को श्रीलंका ने तीसरे टी20 मुकाबले में 7 रन से मात दी लेकिन मेजबान टीम 2-1 के अंतर से तीन मैच की सीरीज अपने नाम करने में सफल रही। कीवी टीम जीत के लिए आखिरी ओवर में 22 रन नहीं बना सकी।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (Black Caps)
नेल्सन (न्यूजीलैंड): कुसल परेरा ने टी20 क्रिकेट में श्रीलंका के लिये सबसे तेज शतक लगाकर तीन मैचों की श्रृंखला के आखिरी मैच में अपनी टीम को न्यूजीलैंड पर सात रन से जीत दिलाई। 19 साल लंबे अंतराल के बाद श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड की धरती पर पहला टी20 मैच जीतने में सफल हुई। परेरा के 44 गेंद में शतक और कप्तान चरित असलंका के साथ शतकीय साझेदारी की मदद से श्रीलंका ने पांच विकेट पर 218 रन बनाये जो टी20 में उसका दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।
न्यूजीलैंड ने 2-1 अंतर से जीती सीरीज
न्यूजीलैंड ने पहला मैच आठ रन से और दूसरा 45 रन से जीता था। न्यूजीलैंड की टीम सात विकेट पर 211 रन ही बना सकी जिसमें रचिन रविंद्र ने 39 गेंद में 69 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की शुरूआत बहुत अच्छी रही और पावरप्ले के छह ओवरों में बिना किसी नुकसान के 60 रन बने। असलांका ने रविंद्र, मार्क चैपमैन (नौ) और ग्लेन फिलिप्स (छह) को आउट किया।
अंतिम ओवर में जीत के लिए 22 रन नहीं बना सका न्यूजीलैंड
असलंका ने 25 रन देकर तीन विकेट लिये थे लेकिन डेरिल मिचेल ने उनके आखिरी ओवर में लगातार चार छक्के लगाकर उनका औसत बिगाड़ दिया। वनिंदु हसरंगा ने मिचेल (आठ) और माइकल ब्रासवेल (1) को 16वें ओवर में पवेलियन भेजा। न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में 22 रन की जरूरत थी। पहली तीन गेंद पर छह रन लेने के बाद जैक फोक्स ने चौथी गेंद पर छक्का लगाया। आखिरी दो गेंद पर न्यूजीलैंड को 10 रन की जरूरत थी लेकिन उसके बल्लेबाज तीन रन ही बना सके ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited