WI vs SA 1st T20: जूनियर रबाडा ने मैदान पर उतरते ही तोड़ा 25 साल पुराना रिकॉर्ड

WI vs SA 1st T20: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका की ओर से क्वेना मफाका ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। मफाका ने 25 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

क्वेना मफाका (साभार-Twitter)

WI vs SA 1st T20: साउथ अफ्रीका के उभरते हुए तेज गेंदबाज क्वेना माफाका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर लिया। टॉस से पहले उन्हें डेब्यू कैप दी गई। अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले मफाका ने डेब्यू के साथ ही एक नया इतिहास बनाया है। वह साउथ अफ्रीका की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए है। उन्होंने केवल 18 साल 137 दिन की आयु में यह डेब्यू किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड विक्टर मिसांग के नाम था जिन्होंने साल 1999 में वनडे डेब्यू 18 साल 314 दिन की उम्र में किया था। मफाका ने 25 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। मजे की बात यह है कि आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मफाका को अपने ही देश में आयोजित SAT20 में खेलने का मौका अभी तक नहीं मिला।

अंडर-19 वर्ल्ड कप ने दी पहचान क्वेना मफाका ने पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप में सुर्खियों में आए थे। 17 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से कहर मचाया था। दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में उन्होंने 9.71 की औसत से 21 विकेट लिए थे और उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। उनकी गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी।

इसी के चलते आईपीएल में मिला डेब्यू अंडर-19 वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन की बदौलत मफाका को 17 साल 354 दिन की उम्र में डेब्यू करने का मौका मिला था। वह मुंबई की ओर से डेब्यू करने वाले सबसे युवा विदेशी खिलाड़ी बने थे। क्वेना मफाका को मुंबई इंडियंस ने 50 लाख रुपए के बेस प्राइज पर खरीदा था। उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू SRH के खिलाफ किया। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 16.50 की इकोनॉमी से 66 रन बनाए। लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके साथ ही वे मुंबई के लिए महंगे गेंदबाज भी बन गए।

आईपीएल में साबित हुए महंगेआईपीएल में उन्होंने केवल 2 मैच खेले जिसमें उनके नाम केवल एक विकेट है। 2 मैच में मफाका ने 14.83 की इकोनॉमी से 89 रन लुटाए। यही कारण है कि उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article
समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें

Follow Us:
End Of Feed