World Cup 2023: हार की हैट्रिक झेल चुकी न्यूजीलैंड टीम में अचानकर हुआ बड़ा बदलाव, जानें क्या है कारण

World Cup 2023: न्यूजीलैंड टीम में वर्ल्ड कप के दौरान हुआ बड़ा बदलाव. टीम मैनेजमेंट ने मैट हेनरी का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है। हेनरी को बुधवार को हुए मैच के दौरान चोट लग गई थी। यही कारण है कि वह आने वाले मैच में टीम के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

न्यूजीलैंड्स क्रिकेट टीम (साभार-NZ)

वर्ल्ड कप 2023 में धमाकेदार शुरुआत करने वाली न्यूजीलैंड की टीम लगातार 3 हार झेल चुकी है। टीम 7 में से 4 मुकाबला जीतकर 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। लेकिन, बचे हुए दो अहम मुकाबलों से पहले टीम में एक बड़ा बदलाव किया गया है। दरअसल तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को मैट हेनरी के रिप्लेमेंट के तौर पर शामिल किया गया है। हैनरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे में हुए मुकाबले में दाएं हैमस्ट्रिंग में समस्या हुई थी। एमआरआई स्कैन के बाद उनके चोट की पुष्टी हुई है जिसमें कहा गया कि उन्हें कम से कम 4 हफ्ते का वक्त लग सकता है। वह पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं।

मैट हेनरी का वर्ल्ड कप में प्रदर्शन मैट हेनरी के जाने से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। अब तक हुए मैच में उन्होंने प्रभावी गेंदबाजी की है। हेनरी ने 7 मैच में अब तक न्यूजीलैंड के लिए कुल 11 विकेट चटकाए हैं। टीम ने वर्ल्ड कप में जो धमाकेदार शुरुआत की थी उसके पीछे मैट हेनरी की गेंदबाजी का बड़ा योगदान था।

न्यूजीलैंड कोच ने दी जानकारी

गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि इसका कोई विकल्प नहीं था, काइल भारत के लिए निकल चुके हैं। जेमिसन का क्रिकेट करियर छोटा है, लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है। 13 वनडे में जेमिसन ने 14 विकेट चटकाए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed