इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण बाहर हुए दो गेंदबाज

न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले एक नहीं बल्कि दो झटके लगे हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन और मैट हेनरी इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे। जेमिसन तो इंजरी के कारण पूरे सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह जून 2022 से क्रिकेट से दूर हैं।

काइल जेमिसन इंग्लैंड सीरीज से बाहर

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले काइल जेमिसन चोट के कारण बाहर हो गए हैं। उनका बैक स्ट्रेस एक बार फिर से उभर आया है। उनके अलाना मैट हेनरी भी पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। 28 साल के जेमिसन पिछले साल के जून महीने से क्रिकेट से दूर हैं। माउंट मांगनुई में होने वाले टेस्ट से पहले उनके एक और इंजरी का पता चला है, जिसके बाद वह अपने आगे के ईलाज के लिए क्राइस्टचर्च लौट जाएंगे। हाल ही में उन्होंने हेमिल्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दो दिवसीय वॉर्म-अप मैच खेला था। लेकिन अब उन्होंने अचानत दर्द की शिकायत की है।

संबंधित खबरें

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा 'काइल के लिए ऐसा होना ठीक नहीं है, क्योंकि उसने खुद को वापस खेलने के लिए कड़ी मेहनत की थी। जून में चोट लगने के बाद से हमने लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी रखी थी, जिसमें हमने उनका स्कैन भी कराया था। अब वह क्राइस्टचर्च लौट जाएंगे जहां शुक्रवार को उनका सिटी स्कैन कराया जाएगा। उसके बाद आगे की स्थिति साफ हो पाएगी।

संबंधित खबरें

न्यूजीलैंड के लिए जेमिसन का न खेल पाना बड़ा झटका इसलिए भी है क्योंकि उनके आंकड़े शानदार हैं। उन्होंने 16 टेस्ट मैच में 19.45 की औसत से 72 विकेट झटके हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed