IPL 2023: काइल मेयर्स ने डेब्यू मैच में दिलाई यूनिवर्स बॉस की याद, दिल्ली के खिलाफ खेल दी विस्फोटक पारी
IPL 2023: आईपीएल के तीसरे मैच में इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर कैरिबियाई पॉवर देखने को मिला। दिल्ली के खिलाफ मैच में अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले मेयर्स ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेल लखनऊ को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। मेयर्स पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं और उन्होंने पहले ही मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी की।
काइल मेयर्स
आईपीएल के तीसरे मैच में लखनऊ की टीम का पावर गेम देखने को मिला और इसके हीरो रहे काइल मेयर्स जिन्होंने अपने आईपीएल डेब्यू में ही विस्फोटक पारी खेल कर दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे काइल मेयर्स ने दिल्ली के सभी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 38 गेंद पर 73 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस विस्फोटक पारी में 2 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जड़े।
28 गेंद में जड़ा अर्धशतक
काइल मेयर्स की विस्फोटक बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने केवल 28 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। उनके इस पारी ने फैंस को विस्फोटक क्रिस गेल की पावर हिटिंग की याद दिला दी।
शतक से चूके मेयर्स
मेयर्स जिस विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे लग रहा था कि वह आईपीएल के डेब्यू मैच में ही शतक जड़ देंगे, लेकिन अक्षर पटेल ने 12वें ओवर की तीसरी गेद पर उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। वह 73 रन बनाकर आउट जरूर हुए लेकिन उन्होंने अपने डेब्यू मैच को यादगार बना दिया। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब व्हाइट बॉल क्रिकेट में मेयर्स ने ऐसी बल्लेबाजी की है। इससे पहले वह सीपीएल में इस तरह की बल्लेबाजी कर चुके हैं।
लखनऊ में दिखा कैरिबियाई पावर
लखनऊ की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले काइल मेयर्स अकेले इस मैच में नहीं थे, बल्कि उनका साथ दिया निकोलस पूरन ने जिन्होंने 21 गेंद पर 36 रन की पारी खेली और लखनऊ की पारी को 190 के पार तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने अपनी इस पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने बनाए 196 रन
मैच की बात करें तो लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। मेयर्स और पूरन के अलावा लखनऊ की तरफ से कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक पाया, लेकिन आखिर में 7 गेंद पर 18 रन की पारी खेल आयुष बडोनी ने अपनी टीम के स्कोर को 193 तक पहुंचा दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited