IND vs ENG: गिल का नंबर 3 पर खेलना पिता को नहीं है पसंद, बेटे की बैटिंग पोजिशन को लेकर दी जानकारी

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट में शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली। उनके इस पारी को लेकर पिता लखविंदर सिंह गिल ने प्रतिक्रिया दी है। बैटिंग पोजिशन को लेकर उन्होंने कहा कि गिल का नंबर 3 पर खेलना पसंद नहीं है।

शुभमन गिल (साभार-X)

धर्मशाला टेस्ट में शुभमन गिल ने शानदार 110 रन की पारी खेली। उन्होंने रोहित के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 171 रन की साझेदारी की और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। लेकिन उनके पिता को गिल के नंबर पर खेलने का फैसला पसंद नहीं है। शुभमन गिल के पहले कोच और पिता लखविंदर गिल ने कहा कि गेंदबाजों को बाहर निकलकर खेलने से वह टेस्ट क्रिकेट में रन बना रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद शुभमन पर दबाव बढ़ गया था क्योंकि वह 12 पारियों में अर्धशतक नहीं बना सके थे और आक्रामक खेल नहीं दिखा पा रहे थे।

उन्होने विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में शतक जमाकर आलोचकों का मुंह बंद किया। सलामी बल्लेबाज से तीसरे नंबर पर उतरने के बाद यह उनकी पहली बड़ी पारी थी।

बैटिंग पोजिशन पर क्या बोले पिता? उनके पिता ने कहा ,‘‘ बाहर निकलकर खेलने से काफी फर्क पड़ा। वह ऐसा नहीं कर रहा था जिससे दबाव बन गया था। वह अंडर 16 दिनों से स्पिनरों और तेज गेंदबाजों को बाहर निकलकर खेलता आया है।’’

End Of Feed