इस भारतीय ने बदल दी जिंबाब्वे क्रिकेट टीम की तस्वीर, जानिए कैसे लिखी गई अद्भुत कहानी

Who is Lalchand Rajput, Zimbabwe cricket team: पाकिस्तान को टी20 विश्व कप 2022 के मुकाबले में हराकर इतिहास रचने वाली जिंबाब्वेे की टीम में एक बार फिर पुराना वाला खोया जज्बा नजर आ रहा है। इसकी एक बड़ी वजह हैं भारतीय कोच लालचंद राजपूत। कैसे हुआ सब कुछ, यहां जानिए।

लालचंद राजपूत (ICC)

लालचंद राजपूत सही तारीख भूल गए लेकिन उन्हें याद है कि यह जुलाई 2018 की बात है जब भारत के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने जिंबाब्वे की पुरुष टीम के मुख्य कोच का पद संभाला और अगले ही दिन पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत हुई। पाकिस्तान के खिलाफ पहला एकदिवसीय मैच 13 जुलाई 2018 को खेला गया।

राजपूत ने पीटीआई को बताया, ‘‘मैच से एक दिन पहले मुझे जिंबाब्वे क्रिकेट ने सूचित किया कि सीन इर्विन, क्रेग विलियम्स, सिकंदर रजा और ब्रेंडन टेलर बोर्ड के साथ चल रहे वेतन विवाद के कारण बाहर हो गए हैं। मैं हैरान था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिंबाब्वे क्रिकेट के प्रबंध निदेशक गिवमोर मकोनी ने मुझसे कहा कि हम श्रृंखला रद्द नहीं कर सकते। हमें अनुभवहीन टीम मिली और पहले मैच में हम 100 रन (107 रन) और फिर तीसरे मैच में 50 के आसपास (67 रन) ऑल आउट हो गए। ऐसा होने के बाद मुझे पता था कि मुझे चीजों को बदलने के लिए रुकना होगा।’’

End Of Feed