IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच से पहले महान क्लूसनर ने बताई कुछ अहम और बड़ी बातें

India vs South Africa, T20 World Cup 2022: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को पर्थ के मैदान पर जब टी20 विश्व कप 2022 का अहम ग्रुप-2 मैच खेला जाएगा तो कई चीजें दांव पर होंगी। दोनों ही टीमें इस समय लय में हैं। इसी को लेकर द.अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर लांस क्लूसनर ने कुछ खास बातें कही हैं।

लांस क्लूसनर

टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2022 के अपने पहले दोनों मुकाबले जीतकर विजय अभियान जारी रखा हुआ है। पहले पाकिस्तान को शिकस्त दी और फिर नीदरलैंड्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करके टीम इंडिया ने ग्रुप-2 में शीर्ष स्थान पर मजबूती से अपनी जगह बनाई हुई है। अब उनका तीसरा मुकाबला एक कड़े प्रतिद्वंद्वी से है जो इस समय ग्रुप-2 में भारत से ठीक नीचे दूसरे स्थान पर है। टीम है दक्षिण अफ्रीका। इस बड़े मुकाबले को लेकर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर लांस क्लूसनर ने कुछ खास बातें कही हैं।

लांस क्लूसनर का मानना है कि पर्थ में होने वाले टी20 विश्वकप मैच में असली मुकाबला भारतीय बल्लेबाजों और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के बीच होगा। भारत ग्रुप दो में दो जीत से शीर्ष पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका के तीन अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है। उसका जिंबाब्वे के खिलाफ में बारिश से धुल गया था।

क्लूसनर ने वर्चुअल बातचीत में कहा,‘‘ पर्थ में हम एक और तेज गेंदबाज देख सकते हैं। तबरेज शम्सी ने पिछले मैच में जिस तरह से गेंदबाजी की मैं उसे वास्तव में प्रभावित हूं। वह विकेट लेने वाला गेंदबाज है।’’

End Of Feed