त्रिपुरा के खिलाड़ियों को मिला साउथ अफ्रीका के इस ऑलराउंडर का साथ

त्रिपुरा के खिलाड़ियों को जल्द साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर लांस क्लूजनर का साथ मिलेगा। त्रिपुरा क्रिकेट संघ (टीसीए) के उपाध्यक्ष तिमिर चंदा ने इस बात की जानकारी दी। टीम को उम्मीद है कि उनके आने से खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार आएगा। उनके साथ 100 दिनों का करार किया जाएगा।

Lance Klusener

लांस क्लूजनर (साभार-ट्वीटर)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • त्रिपुरा से जुड़ेंगे लांस क्लूजनर
  • 100 दिनों के लिए करेंगे करार
  • तिमिर चंदा ने दी जानकारी

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूसनर आगामी सत्र के लिए त्रिपुरा के क्रिकेट संचालन प्रमुख का पद संभालेंगे। राज्य संघ ने बुधवार को यह घोषणा की। त्रिपुरा क्रिकेट संघ (टीसीए) के उपाध्यक्ष तिमिर चंदा ने कहा कि वह राज्य के क्रिकेटरों के समग्र विकास के लिए काम करने के लिए शनिवार को यहां पहुंचेंगे। हालांकि उनके सटीक पद का खुलासा नहीं किया गया है क्योंकि उन्होंने अभी तक अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।

रणजी टीम के साथ काम करने के अलावा 51 वर्षीय क्लूसनर विभिन्न आयु वर्ग में पुरुष और महिला वर्ग दोनों में राज्य की आठ टीमों का मार्गदर्शन करेंगे।

पहले चरण में क्लूसनर यहां 20 दिन तक रहेंगे और क्रिकेटरों को देखेंगे और उनका मार्गदर्शन करेंगे। मीडिया से बात करते हुए चंदा ने कहा कि क्लूसनर को 100 दिन का अनुबंध दिया जाएगा जिस पर वह रविवार को हस्ताक्षर करेंगे।

पहले डेव वाटमोर को जुड़ना था

चंदा ने कहा, ‘इस साल मार्च में हमने अपने क्रिकेटरों को कोचिंग में रुचि रखने वालों से आवेदन करने को कहा था।’ उन्होंने कहा, ‘शुरुआत में डेव वाटमोर और क्लूसनर ने टीसीए के साथ काम करने में दिलचस्पी दिखाई थी। बाद में वाटमोर निजी कारणों से हट गए लेकिन क्लूसनर स्थानीय क्रिकेटरों के साथ काम करने के लिए राजी हो गए।’

खिलाड़ियों को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय लाभ

चंदा ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि क्रिकेटरों को उनके अंतरराष्ट्रीय अनुभव से लाभ होगा। हमारे क्रिकेटर भी क्लूसनर के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं।’

अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और बाएं हाथ के बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 49 टेस्ट और 171 एकदिवसीय मैच खेले। उन्होंने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम किया और 2021 टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान के मुख्य कोच थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited