लांस क्लूजनर ने की हार्दिक पंड्या की तारीफ, लेकिन कहा- उठा सकते हैं ये कदम
Lance Klusener praises Hardik Pandya: दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को विश्व के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज ऑलराउंडर्स में से एक बताते हुए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला लांस क्लूजनर ने कहा है कि अपने कार्यभार के प्रबंधन के लिये वह टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का कदम उठा सकता है।
हार्दिक पांड्या
हार्दिक पंड्या को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हरफनमौलाओं में से एक बताते हुए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला लांस क्लूजनर ने शनिवार को कहा कि अपने कार्यभार के प्रबंधन के लिये वह टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का कदम उठा सकता है। अपने करियर में कई बार चोटों से जूझते आये पंड्या ने आखिरी टेस्ट सितंबर 2018 में खेला था । वह तब से सीमित ओवरों का क्रिकेट ही खेल रहे हैं और आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से खुद को बाहर रखा है।
क्लूजनर ने कलकत्ता खेल पत्रकार क्लब द्वारा आयोजित बातचीत में कहा ,‘‘ पंड्या शानदार क्रिकेटर है और अगर वह फिट रहता है और 135 की रफ्तार से गेंद डालता है तो उसका सामना करना हमेशा कठिन है । वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौलाओं में से है ।’’ पंड्या ने यह कहकर खुद को डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर कर लिया कि यहां तक पहुंचने के भारत के सफर में एक प्रतिशत योगदान भी नहीं देने के बाद किसी और की जगह लेना अनुचित होगा।
यह पूछने पर कि क्या पंड्या ने आसानी से टेस्ट क्रिकेट छोड़ दिया, क्लूजनर ने कहा ,‘‘ शायद । किसी भी क्रिकेटर के लिये सबसे बड़ी कसौटी टेस्ट क्रिकेट होता है । टेस्ट क्रिकेट में इतने बदलाव भी नहीं आये हैं लेकिन मैं समझ सकता हूं कि समय भी बदल गया है ।’’
क्लूजनर ने कहा कि भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल में तेज गेंदबाजी या स्पिन आधारित आक्रमण उतार सकता है। उन्होंने कहा ,‘स्पिन पारंपरिक तौर पर भारत की ताकत रहा है । उनके पास ऐसा आक्रमण है जो किसी भी पिच पर अच्छा खेल सकता है । तेज गेंदबाजों ने भी पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है और यही वजह है कि वे लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचे हैं । अब हरी भरी पिच पर भी वे बेहतरीन खेल दिखाते हैं ।’’
डब्ल्यूटीसी फाइनल में प्रबल दावेदार के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ यह कहना कठिन है । यह आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों और भारत के बल्लेबाजों का मुकाबला होगा । इसमें जो जीतेगा, वही विजेता होगा ।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Vijay Kumar Retirement: ओलंपिक मेडलिस्ट विजय कुमार ने बताया- कब और कहां कहेंगे शूटिंग को अलविदा
रोहित या राहुल कौन करे गाबा में ओपनिंग? रिकी पॉन्टिंग ने दी टीम इंडिया को सलाह
भारत या ऑस्ट्रेलिया? तीसरे टेस्ट के आगाज से पहले सुनील गावस्कर ने बताया किस टीम के पास है लय
World Chess Championship: डी गुकेश ने रचा इतिहास, बने चेस इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन, पीएम मोदी ने दी बधाई
Under-19 Womens Asia Cup: अंडर-19 महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, वर्ल्ड चैम्पियन खिलाड़ी को मिला मौका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited