लता और क्रिकेटः विश्व कप में बहुत याद आएगा सबसे सुरीला फैन, कुछ किस्से जो क्रिकेट जगत नहीं भूल पाएगा

Lata Mangeshkar and Cricket: भारत रत्न से सम्मानित सुर साम्राज्ञी लता मंगेश्कर आज बेशक हमारे बीच नहीं रहीं, लेकिन उनकी तमाम यादें ना सिर्फ उनके गानों से, बल्कि कुछ खास यादों के जरिए आज भी हमारे साथ हैं। कुछ यादें क्रिकेट से भी जुड़ी हैं। आज लता जी का जन्मदिन है और हम याद करेंगे कुछ ऐसे दिलचस्प किस्से जो ये बताने के लिए काफी हैं कि उनसे बड़ा क्रिकेट फैन नहीं हुआ।

लता मंगेशकर और क्रिकेट का खूबसूरत रिश्ता

मुख्य बातें
  • आज लता मंगेशकर का जन्मदिन
  • क्रिकेट से था लता मंगेशकर का गहरा लगाव
  • सचिन तेंदुलकर की कोई पारी देखना नहीं छोड़ती थीं लता

Lata Mangeshkar and Cricket Memories: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से भारत में होने जा रहा है। पूरी दुनिया क्रिकेट के इस सबसे बड़े आयोजन को देखने के लिए बेताब है। अब जब ये भारत में हो रहा हो तो करोड़ों भारतीय फैंस की दीवानगी देखते बनेगी। लेकिन एक चेहरा ऐसा होगा जिसकी कमी पूरी देश को खलने वाली है। एक ऐसा क्रिकेट फैन जिसने क्रिकेट के साथ ऐसा रिश्ता जोड़ा जो अंत तक कायम रहा। हम बात कर रहे हैं भारत रत्न सुर कोकिला लता मंगेशकर की, जिनका आज जन्मदिन है। वो बेशक आज इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनका क्रिकेट से कनेक्शन आज भी भूलाया नहीं जाता।

संबंधित खबरें

लता मंगेशकर क्रिकेट की बहुत बड़ी फैन थीं और ये सफर दशकों का रहा। जब देश आजाद होने के बाद भारतीय क्रिकेट ने अपने पंखों से पहली बार उड़ान भरी से लेकर जब देश को सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के रूप में एक ऐसा क्रिकेटर मिला जिसने दुनिया को सलाम करने पर मजबूर कर दिया। लता दीदी की आवाज जैसे दशकों से भारतीय लोगों के दिल में बसी रही है, उसी तरह सुर कोकिला में दिल में क्रिकेट हमेशा वास करता रहा। आइए जानते हैं इस खास कनेक्शन से जुड़ी कुछ यादगार बातें व किस्से।

संबंधित खबरें

स्टेडियम में वो खास दर्शक, मुंबई से लेकर इंग्लैंड तक

संबंधित खबरें
End Of Feed