MS Dhoni पर बड़ा खुलासा, रणनीति नहीं, इस वजह से आना पड़ा नंबर 9 पर
MS Dhoni Leg Injury: चेन्नई सुपर किंग्स और महेंद्र सिंह धोनी के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम को पांच बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान धोनी के नंबर 9 पर आकर बैटिंग करने के पीछे की वजह का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।

महेंद्र सिंह धोनी (फोटो- BCCI/IPL)
MS Dhoni Leg Injury: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बेहतरीन लय में दिख रहे हैं। वे अंतिम ओवरों में आ कर तेजी से रन बना रहे हैं और अपनी टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाने में खास योगदान देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस शानदार लय के बावजूद वे काफी निचले क्रम में आ कर बैटिंग कर रहे हैं जिसे लेकर कैप्टन कूल की आलोचना भी हो रही है। धोनी के बचाव में कई एक्सपर्ट्स इसे रणनीति का हिस्सा बता रहे हैं लेकिन अब इसके पीछे की वजह का खुलासा हो गया है।
दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान के पैर की मांसपेशियों में चोट है और इसीलिए वे नीचे आ कर बैटिंग करने पर मजबूर हो गए हैं।टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऊपरी क्रम में न आना उनके लिए एक मजबूरी है, चेन्नई के सूत्रों का कहना है कि पूर्व कप्तान अपने पैर की मांसपेशियों में चोट के साथ आईपीएल 2024 खेल रहे हैं।
आईपीएल 2024 की शुरुआत में ही लग गई थी चोट
रिपोर्ट के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी को पैर की मांसपेशी में आईपीएल 2024 की शुरुआत में ही चोट लग गई थी। गर चेन्नई के दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज डेवोन कॉनवे उपलब्ध होते, तो धोनी ने ब्रेक लेने के बारे में सोचा होता। लेकिन कॉन्वे की अनुपस्थिति में धोनी के पास ज्यादा विकल्प नहीं थे।
दवाईं लेकर खेल रहे हैं धोनी
हालात ऐसे हैं कि धोनी को दर्द के बावजूद खेलना पड़ रहा है, दवाएं लेनी पड़ रही हैं। डॉक्टरों ने धोनी को आराम करने की सलाह दी है लेकिन विकेटकीपर-बल्लेबाज के पास कोई विकल्प नहीं है क्योंकि चेन्नई पहले ही कई चोटों से जूझ चुकी है।
घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने टीओआई को बताया, "हम वस्तुतः अपनी 'बी' टीम के साथ खेल रहे हैं। जो लोग धोनी की आलोचना कर रहे हैं, वे नहीं जानते कि वह इस टीम के लिए कितना बलिदान दे रहे हैं।"
दौड़ने से परहेज कर रहे धोनी
धोनी ने घुटने की चोट के साथ आईपीएल 2023 खेला था, जिसका चेन्नई के सीज़न जीतने के तुरंत बाद ऑपरेशन करना पड़ा था। रिपोर्टों से पता चला है कि घुटना ठीक हो गया है लेकिन मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान पर उनकी गतिविधि सीमित हो गई है। प्रैक्टिस सेशन के दौरान धोनी बिल्कुल भी दौड़ नहीं रहे हैं और उनकी पूरी तैयारी बड़े-बड़े छक्के लगाने की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

LSG बनाम SRH, Lucknow VS Hyderabad LIVE Score: एसआरएच वर्सेज एलएसजी आज के आईपीएल मैच का लाइव स्कोर

एशिया कप न खेलने के खबर को बीसीसीआई ने किया खारिज, बताया क्या है आगे की योजना

गुजरात टाइटंस के सहायक कोच ने शुभमन गिल की टेस्ट कप्तानी दावेदारी पर दिया बड़ा बयान

गुस्से में कुलदीप यादव बीच मैदान अंपायर पर भड़क उठे, देखिए VIDEO

LSG vs SRH Dream11 Prediction: लखनऊ और हैदराबाद का मुकाबला, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited