Duleep Trophy 2023 Semi-Final: वेस्ट जोन की मैच पर हुई पकड़ मजबूत, पहली पारी में मिली बड़ी बढ़त
दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्ट जोन का समाना सेंट्र्रल जोन से हुआ। वेस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
वेस्ट जोन की प्लेइंग इलेवन
प्रियांक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, हेत पटेल, सरफराज खान, चेतेश्वर पुजारा, सूर्यकुमार यादव, अतीत सेठ, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, चिंतन गजा, अरजान नागवासवाला, युवराज डोडिया।
सेंट्रल जोन की प्लेइंग इलेवन
शिवम मावी (कप्तान), विवेक सिंह, अमनदीप खरे, हिमांशु मंत्री, ध्रुव जुरेल, रिंकू सिंह, उपेन्द्र यादव, सारांश जैन, सौरभ कुमार, आवेश खान ,यश ठाकुर।
West Zone vs Central Zone Live Cricket Score: वेस्ट जोन की पकड़ हुई मजबूत
सेंट्रल जोन के खिलाफ वेस्ट जोन की दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी रही। टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। टीम ने सेंट्रल जोन के खिलाफ 241 रन की बढ़त हासिल कर ली है।West Zone vs Central Zone Live Cricket Score: सेंट्रल जोन हुई ऑलआउट
वेस्ट जोन के खिलाफ सेंट्रल जोन की टीम 128 रन पर ऑलआउट हो गई। आईपीएल स्टार रिंकू सिंह और ध्रुव जुरेल का जमकर बल्ला चला। हालांकि, दोनों खिलाड़ी अपने अर्धशतक से चूक गए। जुरेल 46 रन पर, जबकि रिंकू 48 रन पर आउट हो गए।West Zone vs Central Zone Live Cricket Score: सेंट्रल जोन की लड़खड़ाई
सेंट्रल जोन की टीम लड़खड़ा गई है। टीम ने 31.2 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए।West Zone vs Central Zone Live Cricket Score: सेंट्रल जोन की खराब शुरुआत
वेस्ट जोन के खिलाफ सेंट्रल जोन की शुरुआत खराब रही। 50 रन के अंदर टीम के तीन खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए। टीम ने 10.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 49 रन बनाए।West Zone vs Central Zone Live Cricket Score: वेस्ट जोन की टीम हुई ऑलआउट
सेंट्रल जोन के खिलाफ वेस्ट जोन की टीम 92.5 ओवर में ऑलआउट हो गई। मैच के दूसरे दिन 2.5 ओवर का मैच हुआ और सेंट्रल जोन ने बचे दो विकेट लेकर टीम को ऑलआउट कर दी। अतीत सेठ ने वेस्ट जोन के लिए सबसे बड़ी 74 रन की पारी खेली।West Zone vs Central Zone Live Cricket Score: वेस्ट जोन का लगा एक और झटका
दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही वेस्ट जोन को बड़ा झटका लगा। अरजान नागवासवाला लंबी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 34 गेंदों पर महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। उनको शिवम मावी ने अपना शिकार बनाया।West Zone vs Central Zone Live Cricket Score: कल फिर यहीं होगी मुलाकात
दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल के पहले दिन का मुकाबला खत्म हुआ। सेंट्रल जोन के खिलाफ वेस्ट जोन ने पहले बल्लेबाजी करने हुए 8 विकेट पर 216 रन बनाए। कल यानी गुरुवार को यहीं मुकाबला होगी। आज के लिए धन्यवाद।West Zone vs Central Zone Live Cricket Score: सेंट्रल जोन के सभी गेंदबाजों को मिली सफलता
वेस्ट जोन के खिलाफ सेंट्रल जोन के पांच खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की। इस दौरान सभी को सफलता मिली। शिवम मावी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए, जबकि आवेश खान, यश ठाकुर, सौरव कुमार और सारांश जैन को एक- एक सफलता मिली।West Zone vs Central Zone Live Cricket Score: वेस्ट जोन ने पहले दिन बनाए 216 रन
सेंट्रल जोन के खिलाफ वेस्ट जोन ने टॉस जीता। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट जोन ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 90 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए। चिंतन गजा 13 रन और अरजान नागवासवाला 5 रन बनाकर नाबाद रहे।West Zone vs Central Zone Live Cricket Score: शिवम मावी की गेंद को पढ़ने में नाकाम रहे बल्लेबाज
Shivam Mavi 4 WICKETS! (14.3-5-36-4), West Zone 203/8 #WZvCZ #DuleepTrophy #SF1
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) July 5, 2023
West Zone vs Central Zone Live Cricket Score: अतीत सेठ शतक से चूके
सेंट्रल जोन के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले अतीत सेठ शतक से चूक गए। उन्होंने 57.36 की स्ट्राइक रेट से 9 चौके और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। उनको शिवम मावी ने ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट कराया।West Zone vs Central Zone Live Cricket Score: वेस्ट जोन का स्कोर हुआ 200 के पार
सेंट्रल जोन के खिलाफ खराब शुरुआत करने वाली वेस्ट जोन की टीम का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है। टीम ने 81.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 203 रन बना लिए हैं। अतीत सेठ 74 रन और चिंतन गजा 5 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।West Zone vs Central Zone Live Cricket Score: अतीत ने खेली सबसे बड़ी पारी
सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अतीत सेठ ने सेंट्रल जोन के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने अर्धशतक जड़ा। अतीत ने 104 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्के की मदद से 57 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।West Zone vs Central Zone Live Cricket Score: अतीत सेठ ने वेस्ट जोन को संभाला
वेस्ट जोन की लड़खड़ाई टीम को अतीत सेठ ने संभाला। अतीत अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। वे 78 गेंदों पर 5 चौके की मदद से 42 रन बन बल्लेबाजी कर रहे हैं।West Zone vs Central Zone Live Cricket Score: पुजारा भी नहीं दिखा पाए कमाल
वेस्ट जोन की ओर से बल्लेबाजी कर रहे चेतेश्वर पुजारा कमाल नहीं दिखा पाए। वे 27.45 की स्ट्राइक रेट से 102 गेंदों पर 3 चौके की मदद से 28 रन बनाए। इसके बाद शिवम मावी ने उनको अमनदीप खरे के हाथों कैच आउट कराया।West Zone vs Central Zone Live Cricket Score: वेस्ट जोन का स्कोर हुआ 100 के पार
लड़खड़ाई वेस्ट जोन का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है। टीम ने 45 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा और अतीत सेठ बल्लेबाजी कर रहे हैं।West Zone vs Central Zone Live Cricket Score: लंच ब्रेक तक वेस्ट जोन का स्कोर
सेंट्रल जोन के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट जोन ने लंच ब्रेक तक 60 का स्कोर पार कर लिया है। टीम ने 31 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 63 बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 7 रन और हेट पटेल 5 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।West Zone vs Central Zone Live Cricket Score: सूर्या के बाद सरफराज भी हुए आउट
वेस्ट जोन के धुरंधर ढेर हो गए हैं। सूर्यकुमार यादव के बाद सफराज खान भी लंबी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 12 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। सेंट्रल जोन के कप्तान और स्टार गेंदबाज शिवम मावी ने सरफराज को अपना शिकार बनाया।West Zone vs Central Zone Live Cricket Score: सूर्या का बल्ला भी रहा शांत
360 डिग्री शॉट के माहिर सूर्यकुमार यादव का बल्ला दलीप ट्रॉफी में शांत रहा। वे टीम के लिए लंबी पारी नहीं खेल पाए। सूर्या ने 13 गेंदों का सामना किया और एक चौके की मदद से 7 रन बनाकर आउट हो गए।West Zone vs Central Zone Live Cricket Score: पुजारा और सूर्या आए क्रीज पर
पृथ्वी शॉ और प्रियांक पंचाल के आउट होने के बाद भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए। दोनों खिलाफ 4-4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।West Zone vs Central Zone Live Cricket Score: वेस्ट जोन का लगा दूसरा बड़ा झटका
सेंट्रल जोन के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट जोन को 43 रन पर दूसरा बड़ा झटका लगा। पृथ्वी शॉ के बाद कप्तान प्रियांक पांचाल एलबीडब्ल्यू हो गए। प्रियांक पांचाल महज 13 रन पर आउट हो गए।West Zone vs Central Zone Live Cricket Score: वेस्ट जोन का लगा पहला झटका
वेस्ट जोन को 43 रन पर पहला झटका लगा। पृथ्वी शॉ अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 48.15 की स्ट्राइक रेट से 54 गेंदों पर 4 चौके की मदद से 26 रन बनाए।West Zone vs Central Zone Live Cricket Score:वेस्ट जोन ने बनाए 9 ओवर में बनाए 17 रन
वेस्ट जोन की टीम शानदार बल्लेबाजी के दम पर आगे बढ़ रही है। टीम ने 9 ओवर में 17 रन बनाकर खेल रही है। पृथ्वी शॉ 8 रन बनाकर और प्रियांक पंचाल 6 रन बनाकर क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।West Zone vs Central Zone Live Cricket Score: वेस्ट जोन ने बनाए 4 ओवर में बनाए 6 रन
सेंट्रल जोन के खिलाफ बल्लेबाजी करने आई वेस्ट जोन ने 4.2 ओवर में 6 रन बना लिए हैं। पृथ्वी शॉ के बल्ले से 4 रन निकले हैं, जबकि दो रन एक्स्ट्रा से मिला है।West Zone vs Central Zone Live Cricket Score:इन पर रहेगी नजर
पृथ्वी शॉ और सरफराज खान पर सभी की नजरे रहेगी। दोनों खिलाड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर चयनकर्ताओं को प्रभावित करना चाहेंगे।West Zone vs Central Zone Live Cricket Score: सेंट्रल जोन की प्लेइंग इलेवन
शिवम मावी (कप्तान), विवेक सिंह, अमनदीप खरे, हिमांशु मंत्री, ध्रुव जुरेल, रिंकू सिंह, उपेन्द्र यादव, सारांश जैन, सौरभ कुमार, आवेश खान ,यश ठाकुर।West Zone vs Central Zone Live Cricket Score:वेस्ट जोन के ये धुरंधर आए बल्लेबाजी करने
टॉस जीतकर वेस्ट जोन ने पहले बल्लेबाजी शुरू की। पृथ्वी शॉ और कप्तान प्रियांक पंचाल बल्लेबाजी करने मैदान पर आए।West Zone vs Central Zone Live Cricket Score:वेस्ट जोन की प्लेइंग-11
प्रियांक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, हेत पटेल, सरफराज खान, चेतेश्वर पुजारा, सूर्यकुमार यादव, अतीत सेठ, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, चिंतन गजा, अरजान नागवासवाला, युवराज डोडिया।West Zone vs Central Zone Live Cricket Score: वेस्ट जोन ने जीता टॉस
वेस्ट जोन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।West Zone vs Central Zone Live Cricket Score: वेस्ट जोन का स्क्वाड कुछ इस प्रकार
प्रियांक पांचाल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, चेतेश्वर पुजारा, हार्विक देसाई, पृथ्वी साव, हेत पटेल, सरफराज खान, अर्पित वसावदा, अतीत सेठ, शम्स मुलानी, युवराज डोडिया, धर्मेंद्रसिंह जाडेजा, चेतन सकारिया, चिंतन गजा, अरजान नागवासवाला।West Zone vs Central Zone Live Cricket Score: कुछ इस तरह है सेंट्रल जोन का स्क्वाड
शिवम मावी (कप्तान), उपेन्द्र यादव, विवेक सिंह, हिमांशु मंत्री, कुणाल चंदेला, शुभम शर्मा, अमनदीप खरे, रिंकू सिंह, अक्षय वाडकर, ध्रुव जुरेल, सौरभ कुमार, मानव साथर, सारांश जैन, आवेश खान ,यश ठाकुर।West Zone vs Central Zone Live Cricket Score: कितने बजे से शुरू होगा मुकाबला
दलीप ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 9.30 बजे से खेला जाएगा। हालांकि, आधे घंटे पहले यानी 9 बजे टॉस होगी।West Zone vs Central Zone Live Cricket Score: पहला सेमीफाइनल कहां खेला जाएगा
दलीप ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला अलूर के केएससीए क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।West Zone vs Central Zone Live Cricket Score: वेस्ट जोन की कमान किसके पास
वेस्ट जोन की टीम प्रियांक पंचाल की कप्तानी में उतरेगी। टीम में पंचाल सहित कई अनुभवी बल्लेबाज खेल रहे हैं।West Zone vs Central Zone Live Cricket Score: इनके कप्तानी में उतरेगी सेंट्रल जोन
सेंट्रल जोन की कमान शिवम मावी के पास है। वेस्ट जोन के खिलाफ सेंट्रल जोन की टीम उनकी कप्तानी में उतरेगी।West Zone vs Central Zone Live Cricket Score: दलीप ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला
दलीप ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्ट जोन का सामना सेंट्रल जोन से होगा।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited