India vs Sri Lanka 3rd ODI Highlights: वाह विराट-सिराज! लंका का हुआ 'सफाया', हासिल की रनों के लिहाज से 'सबसे बड़ी जीत'
India vs Sri Lanka 3rd ODI Highlights: वाह विराट-सिराज! लंका का हुआ 'सफाया', हासिल की रनों के लिहाज से 'सबसे बड़ी जीत'
IND vs SL 3rd ODI Highlights (भारत बनाम श्रीलंका वनडे मैच हाईलाइट्स): विराट कोहली की विस्फोटक बल्लेबाजी और मोहम्मद सिराज की तूफानी गेंदबाजी के बलबूते भारत ने 15 जनवरी, 2023 को श्रीलंका को तीसरे और आखिरी वनडे में हरा दिया। केरल के ग्रीनफील्ड मैदान में हुए इस मुकाबले में इंडिया 317 रनों से जीता। रोचक बात यह है कि यह रनों के लिहाज से क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। इस तरह से तीन मैचों की वनडे सीरीज (मास्टर कार्ड सीरीज) में भारत ने श्रीलंका का 3-0 से सफाया (क्लीन स्वीप) कर दिया। भारत ने इस मैच में टॉस जीत कर पहले बैटिंग का फैसला लिया था और विराट ने मोर्चा संभालते हुए अकेले 166 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 50 ओवर्स में 390 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जबकि श्रीलंका को जीत के लिए 391 रन चाहिए थे। हालांकि, श्रीलंका की टीम 22 ओवर्स में ही 73 रन पर ढेर हो गई और कुल 100 रनों का स्कोर भी न छू सकी। इस तरह श्रीलंका को भारत के हाथों इस सीरीज के आखिरी वनडे में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
IND vs SL 3rd ODI Live Score Streaming
India vs Sri Lanka: जीत के बाद किसे क्या मिला? जानिए
भारत और श्रीलंका के तीसरे वनडे मुकाबले के बाद मैच प्रेजेंटेशन के दौरान टीम इंडिया के ओपनर बैट्समैन शुभमन गिल को आउटस्टैंडिंग प्लेयर ऑफ दि मैच, भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ड्रीम 11 गेम चेंजर का अवॉर्ड, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को मास्टर कार्ड प्लेयर ऑफ दि मैच और प्लेयर ऑफ दि सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया।India vs Sri Lanka 3rd ODI LIVE: "जितना बदा होता है, उतना ही मिलता है", ऐसा क्यों बोले मो.सिराज? जानिए
मैच प्रेजेंटेशन के दौरान मोहम्मद सिराज ने कहा- मैं पांचवें विकेट के लिए पूरे प्रयास में जुटा था, मगर जितना किस्मत में लिखा होता है, उतना ही मिलता है। हालांकि, मैंने अपना पूरा दम झोंका। मेरी बॉलिंग रिदम लंबे समय से अच्छी रही है।India vs Sri Lanka 3rd ODI LIVE: इंडिया से किसकी झोली में कितने विकेट?
भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए। उन्होंने 10 ओवर फेंके और 32 रन देकर चार विकेट झटके। उनके अलावा कुलदीप यादव (पांच ओवर) और मोहम्मद शमी (छह ओवर) ने दो-दो विकेट अपनी झोली में गिराए।India vs Sri Lanka 3rd ODI LIVE: टीम इंडिया से किसने बनाए इस मैच में सर्वाधिक रन?
भारतीय टीम की ओर से इस मैच में सर्वाधिक रन विराट कोहली ने बनाए। उन्होंने 110 बॉल पर 166 रन, शुभमन गिल ने 97 बॉल पर 116 रन, 49 बॉल पर 42 रन और श्रेयस अय्यर ने 32 बॉल पर 38 रन टीम के लिए जुटाए।India vs Sri Lanka 3rd ODI LIVE: 'किंग कोहली' के पैर छूने जब पहुंचा यह लड़का
India vs Sri Lanka 3rd ODI LIVE: 72 घंटे से भी कम समय में कीवी टीम से भिड़ंत
भारतीय टीम आज के मैच के बाद 72 घंटे से भी कम समय में बेहतर प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। श्रीलंका के खिलाफ इस श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप से खिलाड़ी आगामी सीरीज के लिये आत्मविश्वास से भरे होंगे। कार्यभार प्रबंधन के भले ही अपने फायदे हो लेकिन इसकी कुछ खामियां भी हैं जैसे खिलाड़ी को बीच बीच में आराम देने से वह लय नहीं हासिल कर पाता।India vs Sri Lanka 3rd ODI LIVE:...जब आउट हो घुटनों के बल बैठ गए थे शनाका
India vs Sri Lanka 3rd ODI LIVE: इंडिया के आगे श्रीलंका पस्त! बचे दो विकेट
टीम इंडिया के सामने श्रीलंका की टीम फिलहाल पस्त नजर आ रही है। ऐसा इसलिए, क्योंकि टीम का आठवां विकेट भी गिर गया है। डी वेलालागे का कैच मोहम्मद शमी की बॉल पर सूर्य कुमार यादव ने लपका (15वें ओवर की चौथी बॉल पर)। अब लंका के सिर्फ दो विकेट बचे हैं और 16 ओवर हो चुके हैं। ऐसे में सवाल है कि क्या लंका की टीम 100 रन का स्कोर भी छू पाएगी?IND vs SL 3rd T20 Live Score: Sri Lanka 51/8 (15.4 Over)India vs Sri Lanka 3rd ODI LIVE: वांडरसे के साथ सीमारेखा पर क्या हुआ था?
India vs Sri Lanka 3rd ODI LIVE: श्रीलंका पस्त! जिन शनाका से थी बड़ी आस, वो भी आउट
श्रीलंका की टीम को अपने कप्तान दसुन शानाका से बड़ी आस थी कि वह इस मुकाबले में कुछ बड़ा कमाल करेंगे और टीम को शर्मनाक हार वाली स्थिति से उबारेंगे, मगर किस्मत को कुछ और ही बदा था। शनाका 26 बॉल्स का सामना कर के 11 रन बनाकर आउट हो गए, जिसमें वह सिर्फ दो रन बना सके। कानपुर के रहने वाले कुलदीप यादव ने उनका विकेट झटका। IND vs SL 3rd T20 Live Score: Sri Lanka 50/7 (14.6 Over)भारत-श्रीलंका श्रृंखला में कम दर्शकों के पहुंचने पर युवराज ने पूछा, ‘क्या वनडे क्रिकेट खत्म हो रहा है?'
भारत और श्रीलंका के बीच यहां रविवार को तीसरे और अंतिम वनडे में दर्शकों की कम संख्या ने 50 ओवर के प्रारूप की प्रासंगिकता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं और पूर्व स्टार युवराज सिंह ने भी इस पर चिंता व्यक्त की। हालांकि भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में पहले ही 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है जिससे तीसरा वनडे के परिणाम का सीरीज के नतीजे पर असर नहीं पड़ेगा। पर भारत को इस साल के अंत में वनडे विश्व कप की मेजबानी करनी है और ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में इतनी संख्या में दर्शकों की गैर मौजूदगी देखने में अच्छी नहीं लगी। भारत की 2011 विश्व कप वजेता टीम के नायक युवराज ने ट्विटर पर तब पूछा जब शुभमन गिल विराट कोहली (नाबाद 166 रन) के साथ अपना शतक पूरा कर चुके थे। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे चिंता इस बात की है कि आधा स्टेडियम खाली है? क्या वनडे क्रिकेट खत्म हो रहा है?’’ वहीं स्टेडियम में इससे पहले हुआ एकमात्र वनडे - 2018 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुआ बारिश से प्रभावित मैच – दर्शकों से खचाखच भरा था लेकिन रविवार को यहां स्थानीय दर्शकों के कम पहुंचने से यह खाली लग रहा था। रविवार को मैच देखने केवल 20,000 दर्शक पहुंचे जबकि इसकी क्षमता 38,000 दर्शकों की है।India vs Sri Lanka 3rd ODI LIVE: सिराज टीम के आज बॉलिंग "स्टार"
India vs Sri Lanka 3rd ODI LIVE: विराट के बाद अब वाह सिराज! चार विकेट झटक कर दिया कमाल
टीम इंडिया की ओर से विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले स्टार बैट्समैन विराट कोहली (166 रनों की पारी) के बाद टीम के बॉलर मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी का जादू दिखाया। उन्होंने 10 ओवर तक चार विकेट अपने नाम कर लिए थे, जिनमें अविशंका फर्नैंडो, नुविंदु फर्नैंडो, कुशल मेंडिस और चरिथ असलंका के विकेट शामिल रहे। IND vs SL 3rd T20 Live Score: Sri Lanka 39/5 (10.1 Over)India vs Sri Lanka 3rd ODI LIVE: श्रीलंका को मुश्किल में डाल यूं भारतीय टीम ने ली राहत की सांस!
India vs Sri Lanka 3rd ODI LIVE: एक-एक कर के यूं ढेर हो गए श्रीलंका के तीन विकेट
श्रीलंका की हालत फिलहाल पस्त नजर आ रही है। ऐसा इसलिए, क्योंकि एक के बाद एक कर के टीम के चार विकेट ढेर हो गए। तीसरे ओवर की छठी गेंद पर कुशल मेंडिस चार रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट मो.सिराज ने लिया। आगे सी.असलंका छठे ओवर की तीसरी बॉल पर अपना विकेट गंवा बैठे। मो.शमी की गेंद पर उन्होंने अक्षर पटेल को अपना कैच दिया, जबकि उनके बाद एन फर्नैंडो सातवें ओवर की तीसरी बॉल पर 19 रन बनाकर आउट हो गए।IND vs SL 3rd T20 Live Score: Sri Lanka 37/4 (8.1 Over)India vs Sri Lanka 3rd ODI LIVE: लंका को पहला झटका, अविशंका आउट
श्रीलंका की टीम को दूसरे ओवर की पांचवीं बॉल पर तब झटका लगा, जब मोहम्मद सिराज की बॉल पर अविशंका फर्नैंडो अपना कैच शुभमन गिल को गंवा बैठे। वह चार बॉल का सामना कर सिर्फ एक रन बना पाए थे। IND vs SL 3rd T20 Live Score: Sri Lanka 7/1 (1.5 Over)India vs Sri Lanka 3rd ODI LIVE: कैप्टन शनाका ने भी दी कोहली को विराट बधाई
India vs Sri Lanka 3rd ODI LIVE: टीम इंडिया ने कैसे बनाए रन?
48 गेंद पर 50 रन। 95 बॉल पर 100 रन। 139 गेंद पर 150 रन। 184 बॉल पर 200 रन। 257 गेंद पर 300 रन। 279 बॉल पर 350 रन और 50 ओवर में 390 रन।IND vs SL 3rd T20 Live Score: India 390/5 (50 Over)India vs Sri Lanka 3rd ODI LIVE: 'SKY' भी सस्ते में निपटे
मैदान में फैंस को टीम इंडिया के सुपर स्टार बैट्समैन सूर्य कुमार यादव का बेसब्री से इंतजार था। वे जब खेलने आए तो उनसे टीम को बड़ी आस थी कि वह ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अधिक रन जोड़ेंगे, मगर वह चार गेंदों का सामना करके चार रन पर आउट हो गए। कसुन रजिथ की बॉल पर अविशंका फर्नैंडो ने उनका कैच लपका। IND vs SL 3rd T20 Live Score: India 379/5 (48.4 Over)India vs Sri Lanka 3rd ODI LIVE: अय्यर के बाद राहुल भी आउट
टीम इंडिया को दो बड़े और अहम झटके तब लगे, जब श्रेयर अय्यर और फिर केएल राहुल आउट हुए। 45वें ओवर की तीसरी बॉल पर अय्यर 38 रन बनाकर आउट हुए। वह 32 बॉल्स का सामना कर पाए थे, जिनमें दो चौके और एक छक्का शामिल था। अय्यर लहिरु कुमारा की बॉल पर बोल्ड हुए। वहीं, केएल राहुल ने 47वें ओवर की पांचवीं बॉल पर (लहिरु कुमारा) वह आउट हो गए। IND vs SL 3rd T20 Live Score: India 370/5 (47.5 Over)India vs Sri Lanka 3rd ODI LIVE: अय्यर को गले लगा यूं मुस्काराने लगे थे कोहली
India vs Sri Lanka 3rd ODI LIVE: कोहली का कहर! 46वां शतक जड़ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्ले का कहर रविवार को श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में भी जा रहा। गुवाहाटी में सीरीज के पहले वनडे में शतक जड़ने वाले विराट का बल्ला कोलकाता में नहीं चला था लेकिन उन्होंने तिरुवनंतपुपरम में शानदार वापसी करते हुए वनडे करियर का 46वां शतक जड़ दिया। पिछले चार वनडे मैचों में यह विराट कोहली का तीसरा...पढ़ें, पूरी खबर।India vs Sri Lanka 3rd ODI LIVE: सैकड़े के बाद यूं किया खुशी का इजहार
India vs Sri Lanka 3rd ODI LIVE: कोहली ने पूरी की साल और सीरीज की दूसरी सेंचुरी
श्रीलंका की धुनाई के बीच टीम इंडिया के विराट कोहली ने अपनी सेंचुरी पूरी कर ली। उन्होंने इस मैच में 85 बॉल्स पर 100 रन बनाए। इस दौरान टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 303 रन रहा। उन्होंने अपने शतक के दौरान 10 चौके और एक छक्का जड़ा। वैसे, यह कोहली की सीरीज और साल की दूसरी सेंचुरी है। IND vs SL 3rd T20 Live Score: India 311/2 (43.4 Over)India vs Sri Lanka 3rd ODI LIVE: श्रीलंका के दो खिलाड़ी हुए चोटिल
फील्डिंग के दौरान श्रीलंका के दो प्लेयर बाउंड्री के पास आपस में जाकर टकरा गए। वे दोनों (अशन बंडारा और जेफरी वांडरसे) चोटिल हो गए, जबकि टीम इंडिया ने 42.5 ओवर्स(257 बॉल्स) में 300 रन बनाए। IND vs SL 3rd T20 Live Score: India 302/2 (42.5 Over)India vs Sri Lanka 3rd ODI LIVE: किस तरह आउट हुए गिल?
टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल 33वें ओवर की चौथी बॉल पर आउट हो गए। भारत का स्कोर तब 226 रन पर था। दरअसल, कसुन रजिथ इस दौरान बॉल फेंक रहे थे और गिल बड़ा शॉट खेलना चाहते थे। रूम बनाकर खेलने के चक्कर में वह आगे बढ़े, पर गेंद को मिस कर गए और बॉल अंदर स्टंप में जाकर लड़ गई। टीम इंडिया ने 36.6 ओवर्स (222 बॉल्स) में 250 रन बनाए, जिनमें 10 रन एक्ट्रा शामिल रहे। IND vs SL 3rd T20 Live Score: India 302/2 (42.5 Over)IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: ऑक्शन से पहले देख लीजिए किस टीम के पास कितने पर्स, इन मार्की खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
FIP Promotion India Padel Open: चैतन्य शाह और विक्रम शाह ने मेन्स सेमीफाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: हुगोनेंक-स्यूक्स की जोड़ी ने फाइनल में जगह बनाई, अब अलसीना-रोस से होगा खिताबी मुकाबला
Champions Trophy 2025: पीसीबी ने चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को लेकर आईसीसी पर लगाया यह आरोप
FIP Promotion India Padel Open: अलसीना-रोस की जोड़ी तूफानी अंदाज में फाइनल में जगह बनाने में सफल रही
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited